कानपुर में पति ने चाकू से गोदकर पत्नी को मार डाला। रात में दोनों के बीच झगड़ा हुआ। फिर पिता ने बच्चों को छत पर सोने के लिए भेज दिया। इसके बाद बेरहमी से हत्या की गई। हत्या के बाद उसने पत्नी से रिलेशन बनाए और लाश छोड़कर मौके से फरार हो गया।
सुबह जब बच्चे सोकर उठे, तो देखा कि मां खून से लथपथ पड़ी हुई है। तुरंत ही रोते हुए बच्चे थोड़ी दूर पर मामा के घर पहुंचे। मामा को बताया कि मम्मी का बहुत सारा खून बह रहा है। वो उठ नहीं रही है। मामा घर पहुंचे तो देखा कि बहन का खून से सना शव पड़ा है। घटना बिधनू थाना क्षेत्र के सिंहपुर गांव की है। सिगरेट, दवा के पैकेट सबूत के तौर पर इकट्ठा किए
मौके पर बिधनू पुलिस और फॉरेंसिक टीम पहुंची। टीम को घटनास्थल से सिगरेट की डिब्बी, यूज्ड कंडोम, दो रैपर समेत दवा के कुछ पैकेट मिले हैं। फोरेंसिक टीम को महिला के शरीर पर कई जगह चाकू से गोदने के निशान मिले हैं। फोरेंसिक टीम ने अपनी रिपोर्ट पुलिस को सौंपी है। टीम को घटनास्थल पर चाकू नहीं मिला है। 17 साल पहले गांव में ही की थी शादी
सिंहपुर गांव निवासी संजय नागर मजदूरी और कबाड़ का काम करके अपने परिवार को पालते हैं। संजय की शादी लगभग 17 साल पहले गांव की ही रहने वाली गुड्डन के साथ हुई थी। घर पर पत्नी गुड्डन (30), अपने दो बेटे रामजी, किशना और तीन बेटियां गुड़िया, रमा और विकाशा के साथ रहती थीं। बच्चों को पीटकर छत पर सुला दिया था
गुड्डन के भाई लवकुश ने बताया- देर शाम उनके जीजा संजय साइकिल में कबाड़ लेकर बिधनू बेचने गए थे। वहां से कबाड़ बेचकर मुर्गा और शराब लेकर घर आए थे। इस बात पर दीदी-जीजा के बीच विवाद हुआ था। इसके बाद जीजा ने अपने बच्चों को पीटकर छत पर सुला दिया था। सुबह जब बेटी गुड़िया रोते हुए मेरे पास आई और घटना की जानकारी दी तो हम लोग भागकर पहुंचे। संजय नागर पर हत्या की FIR
हत्या की सूचना मिलते ही घाटमपुर ACP रंजीत कुमार सिंह, बिधनू पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल पर गहनता से जांच-पड़ताल कराई। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। ACP ने गुड्डन के मायके वालों की तहरीर के आधार पर आरोपी संजय नागर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। बिधनू थाना प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया- आरोपी पति संजय नागर की तलाश की जा रही है। संजय को आखिरी बार रेलवे लाइन की ओर जाते देखा
सुबह गांव के रहने वाले चीनी नाम के लड़के ने आरोपी संजय को गांव के किनारे से निकली कानपुर-बांदा रेलवे लाइन की तरफ जाते हुए देखा। युवक ने पुलिस को बताया कि संजय रेलवे लाइन की ओर सुबह लगभग 5 बजे गया था। इसके बाद वापस नहीं आया। पुलिस संजय की तलाश में जुटी है।