कानपुर में प्रॉपर्टी के लिए बुजुर्ग ने पत्नी को कुल्हाड़ी से काटकर मार डाला। इसके बाद खुद ट्रेन के आगे कूदकर सुसाइड की कोशिश की। क्षेत्रीय लोगों ने पति को गंभीर हालत में हैलट में एडमिट कराया है। गुजैनी पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच-पड़ताल के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। बर्रा के पिपौरी गांव निवासी प्रहलाद ने 55 साल की पत्नी पत्नी शशि सैनी की हत्या की है। प्रहलाद के दो बेटे सिक्योरिटी गार्ड सत्येंद्र और आदित्य हैं। छोटा बेटा आदित्य पत्नी के साथ बाहर रहकर नौकरी करता है। बड़ा बेटा सत्येंद्र और उसकी पत्नी पूजा सास-ससुर के साथ में रहती हैं। पहले 3 विजुअल देखिए- पति घर बेचना चाह रहे, पत्नी बेटों को देने की जिद कर रही थी
पूजा ने बताया कि ससुर प्रहलाद पुराना घर बेचना चाहते हैं, जबकि मां उसे दोनों बेटों को देना चाहती थीं। इसी बात को लेकर सास-ससुर में विवाद चल रहा था। सास अड़ गई थीं कि पुराना मकान नहीं बिकने देंगी, लेकिन ससुर ने बेचने का बयाना ले लिया था। इसी बात को लेकर बुधवार सुबह सास-ससुर में झगड़ा हुआ। इसी बीच ससुर प्रहलाद ने कुल्हाड़ी से अपनी पत्नी की हत्या कर दी। जब मैं सुबह कमरे में गई तो सास का खून से सना शव कमरे में मिला। झांसी रेलवे लाइन पर ट्रेन के आगे कूदे प्रहलाद
इसके बाद इलाके के लोगों और ग्राम प्रधान से खबर मिली कि ससुर प्रहलाद ने भी झांसी रेलवे लाइन पर ट्रेन के आगे कूदकर सुसाइड की कोशिश की है। ससुर की हालत गंभीर है। इलाके के लोगों ने पुलिस को सूचना दी और गंभीर रूप से घायल प्रहलाद को हैलट में एडमिट कराया। इधर, हत्याकांड की जानकारी मिलते ही गुजैनी थाने की पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर जांच करने पहुंची। जांच के दौरान खून से सनी कुल्हाड़ी समेत अन्य सबूत जुटाए हैं। अभी परिवार की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस परिवार वालों से पूछताछ कर रही है। ये भी पढ़ें:- मंगेश यादव एनकाउंटर में एसपी सुल्तानपुर पर केस: 5 अन्य पुलिस कर्मियों के खिलाफ वाद दर्ज जौनपुर के चर्चित मंगेश यादव एनकाउंटर प्रकरण में मंगेश की मां शीला ने SP सुल्तानपुर, एसटीएफ प्रभारी डीके शाही व अन्य पुलिस कर्मियों के खिलाफ हत्या और षड्यंत्र का आरोप लगाते हुए सीजेएम कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया। सीजेएम ने वाद दर्ज करते हुए 11 अक्टूबर 2024 की तिथि नियत करते हुए थानाध्यक्ष बक्सा से रिपोर्ट तलब किया है। शीला देवी निवासी ग्राम अगरौरा थाना बक्सा ने अधिवक्ता समर बहादुर यादव व ऋषि चंद्र यादव के माध्यम से कोर्ट में पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर, एसटीएफ प्रभारी डीके शाही, कोतवाल सुल्तानपुर, थाना बक्सा पुलिस व अन्य पुलिस कर्मियों के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया। पढ़ें पूरी खबर…

By

Subscribe for notification