कानपुर के ग्रीनपार्क में चल रहे टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया जीत से 8 विकेट दूर हैं। टीम क्लीव स्वीप के इरादे से आज मैदान में उतरेगी। बारिश के कारण दो दिन खेल बाधित रहा। मैच के चौथे दिन सोमवार को भारत ने बांग्लादेश की पहली पारी को 233 रन पर समेट दिया था। इसके बाद धुंआधार बैटिंग करते हुए इंडिया ने 34.4 ओवर में 9 विकेट खोकर 285 रन बना लिए। ये पारी दर्शकों को खूब पसंद आई। हर ओवर में चौके-छक्के देखने को मिल रहे थे। 9वां विकेट गिरते ही कप्तान रोहित शर्मा ने पारी डिक्लेयर कर दी थी।