कानपुर में क्रिकेट लवर्स की जबरदस्त दीवानगी देखने को मिल रही है। ऐसा पहली बार हुआ है कि टेस्ट मैच में वन-डे की तरह रिकॉर्ड 1.30 करोड़ की टिकट बिक्री हो चुकी है। 27 और 28 सितंबर के सभी टिकट बुक हो चुके हैं। टिकट के चक्कर में लोग बारिश में भी भीगते हुए ग्रीनपार्क के टिकट काउंटर पर देर शाम तक पहुंचते रहे। इसके साथ ही ग्रीनपार्क के आसपास सभी होटल भी दर्शकों से फुल हो गए हैं। ग्रीनपार्क हाउसफुल, टिकट के लिए दर्शकों में मारामारी भारत-बांग्लादेश के बीच 27 सितंबर से ग्रीनपार्क में होने वाले टेस्ट मैच में कुल 26,007 दर्शक मैच देखेंगे। यह दर्शक क्षमता 2021 में भारत- न्यूजीलैंड के बीच हुए टेस्ट मैच से 3516 ज्यादा है। उस समय 93 लाख रुपये के टिकट बिके थे। इस बार मैच के लिए गुरुवार रात तक 1 करोड़ 35 लाख रुपये के टिकटों की बिक्री हो चुकी है, जो ग्रीनपार्क के रिकॉर्ड में अभी तक सबसे अधिक है। गुरुवार को मैच की पूर्व संध्या पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में वेन्यू डायरेक्टर डॉ. संजय कपूर ने बताया कि पिछले एक महीने से सी गैलरी (सी बालकनी व सी स्टॉल) में चल रहा मरम्मत का काम पूरा होने के बाद पीडब्ल्यूडी ने इनके प्रयोग की एनओसी दे दी है। आगामी टेस्ट के लिए अब ग्रीनपार्क की कुल दर्शक क्षमता 26,007 हो गई है। 2021 में हुए टेस्ट मैच में यहां 22,491 लोगों ने मैच देखा था। विराट की टी-शर्ट का सबसे ज्यादा क्रेज
ग्रीनपार्क के चौतरफा क्रिकेट मैच के चलते क्रिकेटरों की नाम लिखी टी-शर्ट खरीदने वालों की भी बंपर भीड़ रही। इसमें सबसे ज्यादा विराट कोहली और फिर रोहित शर्मा के नाम लिखी टी-शर्ट सबसे ज्यादा बिकी। इसके साथ ही तिरंगा झंडा, भोंपू समेत अन्य सामग्री भी देर शाम तक क्रिकेट लवर्स के बीच बंपर तरह से बिकती रही। विराट और रोहित की एक झलक पाने को क्रिकेट लवर्स बेताब
ग्रीनपार्क स्टेडियम के बाहर एक दिन पहले ही क्रिकेट लवर्स का मजमा लगा रहा। कानपुर ही नहीं यूपी के चित्रकूट, बांदा, हमीरपुर, लखनऊ समेत कई जिलों से युवाओं की टोली मैच देखने के लिए पहुंची। मैच देखने के लिए एक दिन पहले कानपुर पहुंचे लोगों ने बताया कि तीन साल बाद कानपुर में इंटरनेशनल मैच हो रहा है। इसमें विराट कोहली, रोहित शर्मा समेत अन्य दिग्गज प्लेयर पहुंच रहे हैं। इस वजह से इनकी एक झलक पाने के लिए फैंस की बंपर भीड़ उमड़ रही हैं। दो दिन के सभी टिकट बिके
ग्रीनपार्क के बाहर बने टिकट काउंटर पर पहुंचे दर्शकों ने बताया कि पहले दो दिन के सभी टिकट बिक चुके हैं। तीसरे दिन के भी सिर्फ प्रीमियम श्रेणी वाले टिकट बचे हुए हैं। इस वजह से कई क्रिकेट लवर्स को पहले और दूसरे दिन का टिकट नहीं मिल पाने की वजह से निराशा भी झेलनी पड़ी। टिकट लेने पहुंचे अमन वर्मा ने बताया कि टिकट नहीं मिल पा रही है, लेकिन उन्होंने विराट कोहली के नाम की टी-शर्ट खरीद ली है। टिकट के लिए कोशिश कर रहे हैं।

By

Subscribe for notification