कानपुर में गुरुवार देर शाम एक ट्रक गुजैनी पुल की रेलिंग तोड़ते हुए रेलवे ट्रैक पर गिर गया। हादसे में ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई। क्षतिग्रस्त ट्रक से काफी मशक्कत के बाद ड्राइवर के शव को बाहर निकाला गया। अधिकारियों का कहना है, दिल्ली हाईवे की सर्विस लेन से 30-40 फीट ऊपर से ट्रक गिरा। इस दौरान रेलवे ट्रैक पर कोई ट्रेन नहीं आ रही थी, नहीं तो बड़ा रेल हादसा हो सकता था। हादसे के बाद 10 थानों का फोर्स पहुंची। करीब 3 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला। रेलवे के अफसर भी मौके पर मौजूद रहे। 3 फोटो देखिए कानपुर-झांसी मार्ग पूरी तरह ठप
पुल से ट्रक नीचे गिरने के दौरान रेलवे की OHE लाइन भी टूट गई। साथ ही कानपुर-झांसी रेलवे लाइन पूरी तरह ठप हो गई। हादसा ठीक उसी जगह हुआ, जहां पर कुछ दिन पहले साबरमती एक्सप्रेस डिरेल हो गई थी। मृतक नाम राम किशोर(45) है। वह बिल्हौर के रहमतपुर का रहने वाला था। ट्रक लेकर कानपुर से कालपी जा रहा था। चिंगारी छूटी, ऐसा लगा जैसे बम ब्लास्ट हुआ हो
स्थानीय निवासी सनी गुप्ता ने बताया- जब ट्रक हाईवे से नीचे गिरा, तब जोरदार धमाका हुआ। चिंगारी छूटी, ऐसा लगा जैसे बम ब्लास्ट हुआ हो। गनीमत रही कि नीचे से कोई ट्रेन नहीं गुजर रही थी। वरना एक बड़ा हादसा हो जाता। रूट की 8 ट्रेनें प्रभावित
हादसे के कुछ देर बाद ही गोविंदपुरी स्टेशन से चित्रकूट एक्सप्रेस रवाना होने वाली थी। लेकिन, हादसे की जानकारी मिलते ही उसे स्टेशन पर ही रोक दिया गया। वहीं, पुष्पक समेत 8 ट्रेनिंग प्रभावित हैं। बताई जा रहा है कि देर रात या सुबह तक यह रूट बहाल हो सकेगा। रेल विभाग और पुलिस कर रही रेस्क्यू
हादसे की जानकारी मिलते ही कानपुर साउथ सिटी के 8 से 10 थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। ट्रक को रेलवे लाइन से हटाने और कानपुर-झांसी रेलवे ट्रैक बहाल करने के लिए रेलवे प्रशासन और पुलिस की टीमों ने काम किया। हादसे के बाद गुजैनी फ्लाईओवर पर और नीचे भारी फोर्स तैनात कर दी गई। 600 मीटर OHE लाइन टूट गई
डिप्टी सीटीएम आशुतोष सिंह ने बताया- यह कानपुर से झांसी जाने वाली लाइन है। रेलवे ट्रैक के ऊपर ट्रक पलट गया। 600 मीटर OHE लाइन टूट गई है। जल्द ही डाउन ट्रक से गाड़ियों का संचालन किया जाएगा। तीन गाड़ियां यहां गुजरने वाली हैं। एक चित्रकूट इंटरसिटी, चित्रकूट एक्सप्रेस और एक झांसी जाने वाली ट्रेन से यहां गुजरने वाली है। सुल्तानपुर डकैती में ‘यादव’ के एनकाउंटर पर सियासत:अखिलेश बोले-जाति देखकर मारी गोली सुल्तानपुर में ज्वेलरी शॉप में दिनदहाड़े डकैती डालने वाला एनकाउंटर में ढेर हो गया। 1 लाख का इनामी बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग रहा था। STF ने उसे घेरा तो वह फायरिंग करने लगा, पुलिस ने जवाबी फायरिंग में उसे गोली मार दी। पुलिस उसे अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बदमाश की पहचान मंगेश यादव के रूप में हुई है। वह जौनपुर जिले के अंगरौरा का रहने वाला था। उसके खिलाफ चोरी-लूट के 7 मुकदमे दर्ज हैं। लखनऊ जोन के ADG एसबी शिरडकर ने बुधवार रात को ही मंगेश पर 1 लाख का इनाम घोषित किया था। पढ़ें पूरी खबर

By

Subscribe for notification