यूपी में शुक्रवार को फिर अचानक मौसम बदल गया। काशी में दोपहर में अंधेरा छा गया। तेज बारिश हुई। निचले इलाकों में पानी भर गया। प्रयागराज, कानपुर, बलिया, बस्ती में भी अचानक तेज बारिश हुई। कानपुर में बारिश के चलते भारत-बांग्लादेश की टीम प्रैक्टिस नहीं कर सकी। ग्रीन पार्क स्टेडियम की पिच को कवर करना पड़ा। लखनऊ में सुबह से बादल छाए हैं। मौसम विभाग ने शुक्रवार को 16 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में अगले 3 दिन तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा। यूपी में बारिश का हाल जानने के लिए ब्लॉग से गुजर जाइए…