लखनऊ के हजरतगंज में कंपनी के सीईओ ने युवती को केबिन में बुलाकर छेड़छाड़ की। युवती के पिता ने हजरतगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। पिता का आरोप है कि सीईओ ने बेटी को अकेले में ऑफिस बुलाया। इसके बाद उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। जब लड़की ने विरोध किया तो उसका गला दबा दिया। जिसकी वजह से वो बेहोश हो गई। कैसरबाग इलाके की रहने वाली युवती हजरतगंज स्थित पार्क रोड पर फाइनेंसियल कंपनी में एचआर के पद पर काम करती है। कंपनी के सीईओ शशांक गुप्ता है। युवती के पिता ने आरोप है कि शशांक गुप्ता उसकी बेटी से काफी दिनों से छेड़छाड़ कर रहा था। काफी समय से कर रहा था परेशान सामाजिक लाज के डर से उसकी बेटी चुपचाप सहती रही। बुधवार को उसकी बेटी कंपनी में काम कर रही थी। तभी शशांक गुप्ता ने उसे अपने केबिन में बुलाया और उसके साथ अश्लील हरकतें शुरू कर दी। लड़की शशांक की हरकत से काफी डर गई। लड़की ने उसकी हरकत का विरोध किया तो आरोपी ने उसका गला दबा दिया। जिससे वह बेहोश हो गई। कुछ देर बाद लोगों ने उसकी बेटी के मुंह पर पानी डाला तब जाकर उसे होश आया। होश आने के बाद लड़की ने 1090 पर शिकायत की। घर पहुंचकर युवती ने शशांक की सारी करतूतों को परिजनों से बताया। इसके बाद लड़की के पिता उसको लेकर थाने गए। थाने में आरोपी शशांक के खिलाफ केस दर्ज कराया है। मामले में इंस्पेक्टर विक्रम सिंह का कहना है कि मुकदमा दर्ज करके जांच की जा रही है।