फतेहपुर में भाजपा नेता और हॉस्पिटल मालिक शुभम उर्फ अमित शर्मा ने सुसाइड की कोशिश की। शनिवार शाम को फंदे पर लटकने से पहले उन्होंने कोतवाली प्रभारी पर बदसलूकी का आरोप लगाते हुए वीडियो बनाया। इसमें कहा- कोतवाली प्रभारी ने मुझे गालियां दीं। जान से मारने की धमकी दी। मैं मरने जा रहा हूं। हालांकि, ऐनवक्त पर हॉस्पिटल स्टाफ आ गया। उसने अमित शर्मा को तुरंत फंदे से उतारा। जिला अस्पताल ले गए। वहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने उनको कानपुर रेफर कर दिया। अमित शर्मा खुद पेशे से डॉक्टर हैं और कृष्णा नर्सिंग होम चलाते हैं। भाजपा में जिला महामंत्री हैं। दरअसल, अमित शर्मा पर पत्नी होने का दावा करते हुए एक युवती ने ब्लैकमेलिंग और रेप की FIR दर्ज कराई थी। युवती का आरोप था कि अमित ने उसका अश्लील वीडियो बनाया। जबरदस्ती उससे आर्य समाज में शादी की। फिर दोस्तों के पास भेजकर रेप कराया। शुक्रवार को अमित शर्मा इसी मामले में कोतवाली गए थे। वहीं, इस मामले पर कोतवाली प्रभारी तारकेश्वर राय ने कहा- अमित शर्मा जबरन मुकदमे में समझौते का दबाव बना रहे थे। ऐसा कर पाना संभव नहीं है। बदसलूकी के आरोप गलत हैं। अब पढ़िए पूरा मामला…
पीड़ित युवती ने इसी साल 6 जून को FIR दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शनिवार को अमित शर्मा रात 11 बजे कोतवाली से नर्सिंग होम वापस पास आए। नर्सिंग होम में अपने कमरे में उन्होंने 2 मिनट 27 सेकेंड का एक वीडियो बनाया। इसमें वह कह रहे हैं… हैलो दोस्तो, मैं अमित शर्मा जिला महामंत्री भाजपा एक मामले में सदर कोतवाली गया था। वहां प्रभारी तारकेश्वर राय ने मुझे देखते ही गालियां दीं। अपमानित किया। जब एक भाजपा कार्यकर्ता के साथ ऐसा हो सकता है तो आम जनता के साथ कैसे होता होगा। कोतवाली प्रभारी ने 22 तारीख के बाद मुझे जेल भेजने की धमकी दी। अपमानित करने से आहत होकर जान देने जा रहा हूं। मैं रहूं या न रहूं, मुझे इंसाफ जरूर दिलाना। कोतवाली प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई जरूर हो। अब पीड़िता ने जो FIR दर्ज कराई थी…
मैं 2014 से कृष्णा हास्पिटल में काम करती थी। हास्पिटल मालिक शुभम पुत्र जयचंद्र शर्मा ने शादी का झांसा देकर नाजायज तरीके से शारीरिक संबंध बनाए। 2018 तक वह रिलेशन में रहा और इस दौरान वीडियो बना लिया। फिर धमकी देता था कि मेरे साथ शादी नहीं की तो वीडियो वायरल कर दूंगा। मैंने शुभम के साथ आर्य समाज मे 1 जुलाई 2019 को शादी की। उसके साथ बतौर पत्नी रहने लगी। फिर शुभम ने मेरे नाम से लोन लिया। जेवरात गिरवी रखवाकर भी लोन लिया। यही नहीं, उसने अपने दोस्तों के साथ रिलेशन बनाने के लिए मजबूर किया। दोनों दोस्त महेश मिश्रा और सर्वेश पटेल ने कमरे मे घसीटकर जबरदस्ती की। इसके बाद धक्के मारकर अस्पताल से निकाल दिया। धमकी दी कि दुबारा आई तो जान से मारकर लाश गायब कर देंगे। भाजपा नेताओं ने बुलाई बैठक
मामले में समाजसेवी सौम्या सिंह ने कहा- एक डॉक्टर को अपमानित किया गया। इसलिए फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। मामले को लेकर भाजपा कार्यालय में भाजपा नेताओं ने रविवार को बैठक बुलाई है। भाजपा नेता अमित शिवहरे ने कहा- भाजपा पिछड़ा मोर्चा के महामंत्री के साथ न्याय दिलाने के लिए पार्टी उनके साथ है। ASP विजय शंकर मिश्रा – मामले की जांच सीओ सिटी सुशील कुमार दुबे को दी गई है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। ये भी पढ़ें…
सपा नेता बोलीं-पति मुझे फ्लैट में बंद रखता:मारता-पीटता था; दोस्तों के साथ सोने को कहता; उसके लैपटॉप में महिलाओं के अश्लील VIDEO ‘मैंने उस पर शादी का दबाव नहीं बनाया था। ना ही उससे कोई पैसे लिए। मेरे पति के कई महिलाओं से संबंध हैं। उनके साथ गंदे वीडियो बनाकर रखता है। मेरे भी कई वीडियो बनाकर रखे हुए हैं, जिनके दम पर मुझे ब्लैकमेल करता है।’ पढ़ें पूरी खबर….

By

Subscribe for notification