टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर सरफराज खान के भाई मुशीर खान सड़क हादसे में घायल होने की खबर है। बताया जा रहा है कि मुशीर अपने पिता के साथ कानपुर से लखनऊ आ रहे थे। तभी हादसे हो गया।इसके चलते मुशीर को गंभीर चोटें आईं हैं। फिलहाल, मुशीर में लखनऊ के एक अस्पताल में भर्ती हैं। हालांकि, हादसे की ऑफिशियल पुष्टि अब तक नहीं हुई है। सूत्रों के मुताबिक, चोट की वजह से 3 महीने तक उन्हें आराम दिया गया है। कुछ दिन पहले मुशीर दिलीप ट्रॉफी में खेल कर आए हैं। ईरानी ट्रॉफी में हिस्सा लेने के लिए लखनऊ आ रहे थे, तभी हादसा हो गया। मुशीर खान ने अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में आयरलैंड के खिलाफ 106 गेंद में 118 रन की शानदार पारी खेली थी। मुशीर ने नौ चौके और चार छक्के लगाए थे। खबर अपडेट की जा रही है…