गाजियाबाद के थाना लोनी बॉर्डर क्षेत्र के लक्ष्मी गार्डन में एक मकान ढह गया। मकान के मलबे में दबने से मां और 2 बेटियां घायल हो गईं। मां की इलाज के दौरान दिल्ली के गुरु तेग बहादुर अस्पताल में मौत हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस पहुंची। गाजियाबाद में एसीपी अंकुर विहार भास्कर वर्मा ने बताया- कंट्रोल रूम के जरिए सूचना प्राप्त हुई कि थाना लोनी बॉर्डर क्षेत्र की लक्ष्मी गार्डन कॉलोनी की गली नंबर 2 में एक मकान गिर गया है। सूचना देने वाले ने बताया कि इसमें कुछ लोग दब भी गए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत मलबे को हटाया। मलबा में सुंदरी देवी और उनकी दो बेटी वर्षा और लक्ष्मी दबी निकली। सुंदरी देवी जिनकी उम्र 52 साल है उनको गंभीर चोटे थी जिन्हें तत्काल दिल्ली के गुरु तेग बहादुर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं सुंदरी देवी की दो बेटी 20 वर्षीय वर्षा और 13 वर्षीय लक्ष्मी को भी चोटे हैं हालांकि वह खतरे से बाहर है। यह दो कमरे का कच्चा मकान था। साथ ही इसकी हालत बेहद जर्जर थी।