गाजियाबाद में एक बड़ी स्वीट्स शॉप के समोसे में मेंढक की टांग निकलने का मामला सामने आया है। कस्टमर ने बाकायदा इसकी वीडियो बनाई और स्वीट्स शॉप पर पहुंचकर हंगामा किया। पुलिस ने शॉप संचालक को हिरासत में ले लिया है। ये पूरा मामला इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में अभय खंड का है। पहले 3 फोटो देखिए- शिकायत करने वालों ने दुकान पर हंगामा किया
बुधवार शाम को न्यायखंड-1 निवासी अमन शर्मा अपने दोस्तों संग इस शॉप पर पहुंचा और कुछ समोसे लेकर वो चले गए। इसके कुछ देर बाद अमन शर्मा वापस शॉप पर आया। उसने बताया कि एक समोसे के अंदर मेंढक की टांग निकली है। अमन शर्मा और उनके साथियों ने दुकान पर हंगामा शुरू कर दिया। काउंटर पर मौजूद शख्स ने कहा कि गिर गया होगा, ऐसी कोई बात नहीं है। इस पर कस्टमर बिगड़ गए। समोसे का सैंपल लिया गया
कस्टमर अमन शर्मा ने डायल-112 को सूचना दी। पुलिस ने पहुंचकर दुकान संचालक को हिरासत में ले लिया और इंदिरापुरम थाने पर चली गई। उधर, इस हंगामे के बाद फूड सेफ्टी विभाग की टीम इस शॉप पर पहुंची और समोसे का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा। हालांकि इस टीम को पीड़ित व्यक्ति वहां मौजूद नहीं मिला। ऐसे केस पहले भी सामने आ चुके हैं, उन्हें बताते हैं… हापुड़ में समाेसे में निकली छिपकली, खाने से बच्ची की बिगड़ी तबीयत हापुड़ के पिलखुवा में 10 महीने पहले समोसे में छिपकली निकलने का वीडियो सामने आया। शिकायत के बाद खाद्य विभाग की टीम ने सैंपल लिया। इसके बाद मामले को रफादफा करवा दिया। आर्यनगर निवासी महेंद्र ने बताया- उसका बेटा स्वीट्स शॉप से 5 समोसा खरीदकर घर ले गया था। घर जाकर खाने के लिए समोसा खोलने पर उसमें छिपकली निकली। इसी बीच एक समोसा उसकी बेटी ने खाया। उसने समोसे में छिपकली की जानकारी अपने पिता को दी। समोसा खाने से उसकी बेटी राधिका बीमार हो गई, जिसे उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। नोएडा में आइसक्रीम के अंदर निकला कनखजूरा नोएडा में अमूल आइसक्रीम के अंदर ढक्कन पर कनखजूरा निकला। तीन महीने पहले सेक्टर-12 में रहने वाली दीपा ने ब्लिंकिट से आइसक्रीम ऑर्डर की थी। घटना के बाद दीपा ने कंपनी से शिकायत की। जिसके बाद रुपए रिफंड कर दिए। दीपा ने बताया- उन्होंने अपने बच्चों के लिए शेक बनाने के लिए ब्लिंकिट ऐप के जरिए अमूल वैनिला मैजिक आइसक्रीम 195 रुपए की मंगाई थी। जब उन्होंने उसे खोलकर देखा तो उसके अंदर कनखजूरा चिपका हुआ मिला। यह देखकर वह बहुत ज्यादा घबरा गई। इसके तुरंत बाद उन्होंने ब्लिंकिट को शिकायत दी। ब्लिंकिट की तरफ से उन्हें पैसे रिफंड भी हो गए हैं। ग्रेटर नोएडा में जूस के ग्लास और फलों पर मिले कॉकरोच ग्रेटर नोएडा में तीन महीने पहले एक जूस की दुकान पर कटे हुए फलों और अनार के अंदर कॉकरोच मिलने का मामला सामने आया। साथ ही ग्लास के अंदर भी कॉकरोच देखने को मिला, जिसका वीडियो वहां पर जूस पीने आए एक व्यक्ति ने बनाया। आरोपी दुकानदार पर मुकदमा दर्ज हुआ है। मामला सेक्टर अल्फा- 2 सी-ब्लॉक मार्केट स्थित जूस कॉर्नर का है। ये खबर भी पढ़ें… एअर इंडिया इंटरनेशनल फ्लाइट में खाने में ब्लेड मिली:पैसेंजर बोला- खाना चबाने के बाद पता चला, शुक्र है ठीक हूं; एयरलाइन ने माफी मांगी एअर इंडिया की इंटरनेशनल फ्लाइट में एक पैसेंजर के खाने में ब्लेड मिली। पैसेंजर ने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी। इस पोस्ट के बाद रविवार 16 जून को एअर इंडिया ने बयान जारी कर पैसेंजर के खाने में ब्लेड मिलने की बात को स्वीकार किया और माफी मांगी। पूरी खबर पढ़ें

By

Subscribe for notification