मुरादाबाद में ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में भड़काऊ नारेबाजी का वीडियो सामने आया है। जुलूस में शामिल कुछ मुस्लिम युवक सिर तन से जुदा के नारे लगाते सुने जा रहे हैं। युवक माइक हाथ में लेकर कह रहे हैं- ‘रसूल की शान में गुस्ताखी की बस एक सजा, सिर तन से जुदा, सिर तन से जुदा’। यह वीडियो बिलारी कस्बे का है। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की FIR की मांग वीडियो के सामने आने के बाद विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बिलारी में प्रदर्शन और नारेबाजी की। विहिप पदाधिकारियों ने कहा कि जुलूस में सिर तन से जुदा के नारे लगाने वाले युवकों को चिह्नित करके उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। विहिप का कहना है कि जुलूस ए मोहम्मदी के दौरान यह भड़काऊ नारेबाजी बिलारी कोतवाली के ठीक सामने हुई है। इस वीडियो में युवक माइक से हुजूर की शान में गुस्ताखी करने वालों को खुलेआम हत्या की धमकी दे रहे हैं। माइक से नारे लग रहे हैं गुस्ताख ए रसूल की क्या हो सजा तन हो सर से जुदा। शरारती तत्वों ने यह नारेबाजी कोतवाली से महज चंद कदमों की दूरी पर करके पुलिस को चुनौती दी है। CO बोले-मामले की जांच हो रही CO बिलारी राजेश कुमार तिवारी ने कहा-एक वीडियो सामने आया है। इसमें स्पष्ट कुछ सुनाई नहीं दे रहा है। इसे सुनने की कोशिश की जा रही है। मुकदमा दर्ज करके आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पहले हम यह जांच कर रहे हैं कि ये वीडियो वास्तव में किस जगह का है। DFO के सामने से भागा लंगड़ा भेड़िया, बहराइच में विधायक बंदूक लेकर ढूंढने निकले; रातभर सर्च ऑपरेशन बहराइच में वन विभाग को चकमा देकर लंगड़ा भेड़िया फिर भाग गया। सोमवार देर रात भेड़िया बकरी को खा गया। सूचना मिलते ही DFO अजीत सिंह वन विभाग की टीम के साथ पहुंचे। स्थानीय विधायक सुरेश्वर सिंह भी बंदूक लेकर आ गए। फिर भेड़िए की तलाश शुरू हुई। इसी बीच भेड़िया DFO के सामने से भाग गया। इसके बाद रात भर सर्च ऑपरेशन चला, लेकिन भेड़िया कहीं नजर नहीं आया। ​​​​DFO अजीत सिंह ने कहा- रात होने के चलते भेड़िए को पकड़ नहीं पाए। हमने अपनी पूरी कोशिश की, लेकिन भेड़िया भागने में सफल रहा। हम जल्द ही उसे पकड़ लेंगे। पढ़ें पूरी खबर…

By

Subscribe for notification