गोरखपुर में बुधवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक बेटे ने अपने ही पिता की बेरहमी से हत्या कर दी। इस दर्दनाक वारदात की जानकारी पड़ोसियों ने पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने घायल पिता को तुरंत मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। हालांकि, वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह घटना पिपराइच थाना क्षेत्र के हरखापुर गांव की है, जहां से आरोपी बेटा अब फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। शादी कराने की जिद्द कर रहा था बेटा
हरखापुर निवासी सत्यप्रकाश तिवारी उर्फ सकरम, अपनी पहली पत्नी की मौत के बाद दूसरी शादी किए थे। लेकिन कुछ समय बाद दूसरी पत्नी भी उन्हें छोड़कर चली गई। इसके बाद से सत्यप्रकाश अपने इकलौते बेटे कन्हैया तिवारी के साथ रह रहे थे। कन्हैया की नशे की लत से परेशान होकर सत्यप्रकाश अक्सर मंदिर में रहकर भोजन करते थे। नशे में बेटे ने पिता को दी जान से मारने की धमकी
बुधवार शाम करीब साढ़े सात बजे नशे की हालत में घर पहुंचे कन्हैया ने अपने पिता से शादी करवाने की मांग की। पिता के मना करने पर कन्हैया ने खुदकुशी करने की धमकी दी और फांसी लगाने की कोशिश की। जब सत्यप्रकाश ने उसे रोकने का प्रयास किया, तो कन्हैया ने गुस्से में आकर अपने पिता को जमीन पर गिरा दिया और ईंट से उन पर हमला कर दिया। पुलिस ने सूचना मिलने पर तुरंत मौके पर पहुंचकर सत्यप्रकाश को पहले स्थानीय CHC और फिर मेडिकल कॉलेज ले जाया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। SP नॉर्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी बेटे की तलाश की जा रही है और उसे जल्द गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

By

Subscribe for notification