गोरखपुर के फिटनेस लवर्स के लिए बड़ी खबर है। इंटरनेशनल वॉटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में अक्टूबर से विराट कोहली का जिम ‘वॉल्ट बाई विराट कोहली’ खुलने जा रहा है। यह जिम शहरवासियों के लिए फिजिकल और मेंटल फिटनेस के लिए एकदम परफेक्ट डेस्टिनेशन साबित होगा। 5000 स्क्वायर फीट में फैला यह हाई-टेक जिम अंतरराष्ट्रीय स्टैंडर्ड्स पर तैयार किया गया है। उत्तर प्रदेश का पहला, जबकि देश का 11वां वॉल्ट जिम होगा। जर्मनी के इक्विपमेंट, RO मशीन इटली से मंगवाई
गोरखपुर में पहली बार विराट कोहली का वर्ल्ड-क्लास फिटनेस सेंटर लॉन्च होने जा रहा है। GDA के अधिकारियों के मुताबिक, अब तक 45 से ज्यादा लोगों ने मेंबरशिप के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। इस जिम में जर्मनी से मंगाए गए हाई-टेक इक्विपमेंट इंस्टॉल किए जा रहे हैं। यहां लंबी RO मशीन इटली से मंगवाई गई है। यहां महिला और पुरुष एक्सपर्ट ट्रेनर्स उपलब्ध होंगे। जो बॉडी और माइंड फिटनेस को बूस्ट करने में मदद करेंगे। अगर मेंबर चाहे बिना ट्रेनर्स फैसिलिटी लिए भी जिम कर सकते हैं। जिम की 2 तस्वीर जिम में आपको मॉडर्न इक्विपमेंट्स के साथ यह सब सुविधाएं मिलेंगी… 7 दिन, 19 घंटे खुला रहेगा जिम
‘वॉल्ट बाई विराट कोहली’ हफ्ते के 7 दिन, 19 घंटे खुला रहेगा। जिम के ओनर शुभम बथवाल ने दैनिक भास्कर को बताया- यहां मेंबर्स के लिए टीम वर्कआउट, हेल्थ कैफे, ऐप असिस्टेंस, वाईफाई, प्राइवेट रेस्टरूम और पार्किंग की भी सुविधा मिलेगी। खास बात ये है कि जो लोग सालाना मेंबरशिप लेंगे, उन्हें पूरे इंडिया में किसी भी वॉल्ट जिम का इस्तेमाल करने का एक्सेस मिलेगा। मैनेजमेंट के मुताबिक, गोरखपुर में पहले 100 मेंबर के लिए जॉइनिंग फीस 15 हजार रखी गई है। इसके बाद 25 हजार रुपए सालाना देनी होगी। फिटनेस के साथ स्पोर्ट्स इन्फ्रास्ट्रक्चर को भी मिलेगा बूस्ट गोरखपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी (GDA) के वाइस प्रेसिडेंट आनंद वर्द्धन ने बताया कि इंटरनेशनल वॉटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में अब वॉटर स्पोर्ट्स के अलावा अन्य स्पोर्ट्स एक्टिविटीज भी जोड़ी जा रही हैं। विराट कोहली के जिम के साथ, गोरखपुर के लोग अब फिटनेस और हेल्दी लाइफस्टाइल को नए लेवल पर एन्जॉय कर पाएंगे। गोरखपुर अब न सिर्फ एक टूरिस्ट हब बन रहा है, बल्कि एक मॉडर्न मेट्रो सिटी के तौर पर अपनी पहचान बना रहा है। यह भी पढ़ें :
कालिंदी एक्सप्रेस के बाद 71 बार स्लीपर से टकराया सिलेंडर: कानपुर में रेलवे ट्रैक से मिले 10 सबूत, अंगुलियों और पैरों के निशान उठाएंगे साजिश से पर्दा कानपुर में कालिंदी एक्सप्रेस ट्रेन को डिरेल करने की साजिश रची गई। लखनऊ से पहुंची फोरेंसिक टीम ने रेलवे ट्रैक, स्लीपर और पत्थर की जांच की। सीन रिक्रिएट किया। जांच में सामने आया कि इंजन से टक्कर के बाद सिलेंडर 71 बार ट्रैक से टकराया। फोरेंसिक टीम ने दूसरे सिलेंडर को ट्रैक पर रखकर पूरी घटना को दोहराया। इसकी वीडियो रिकॉर्डिंग की गई। इस फुटेज को भी लैब में बारीकी से जांचा जाएगा। फोरेंसिक टीम के एक्सपर्ट ने बताया- इंजन से टक्कर के बाद सिलेंडर करीब 50 मीटर तक ट्रैक से टकराता रहा। पढ़िए पूरी खबर…

By

Subscribe for notification