यूपी में लखनऊ समेत 20 शहरों में 50 घंटे से बारिश जारी है। गोरखपुर में बारिश ने 95 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। 24 घंटे में 153 मिमी बारिश हुई है। शहर में बाढ़ जैसे हालात हैं। 200 से ज्यादा मोहल्ले जलमग्न हैं। सड़कें तालाब में बन गई हैं। इससे पहले, 1930 में गोरखपुर में इतनी बारिश हुई थी। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने तंज कसा है। कहा- काशी तो क्योटो नहीं बना, लेकिन गोरखपुर नहरों का नगर वेनिस बन गया। भ्रष्टाचार के कचरे से जल निकासी हुई बाधित। जब ‘मुख्य-नगरी’ का ये हाल है, तो समझ लीजिए बाकी यूपी क्यों बेहाल है। सुल्तानपुर में 1000 घरों में बारिश का पानी कमर तक भर गया है। कई गांवों के संपर्क मार्ग कट गए। वाराणसी में शनिवार शाम आकाशीय बिजली की चपेट में आकर महिला की मौत हो गई। मौसम विभाग ने आज 26 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। 23 जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की चेतावनी है। अगले 3 दिन तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा।

By

Subscribe for notification