मुरादाबाद में एक युवा निर्यातक की चलती कार में हार्ट अटैक से मौत हो गई। घटना के समय 45 साल के करन दुग्गल मुरादाबाद क्लब में चल रहे इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट में मैच खेलकर अपने घर लौट रहे थे। तभी अचानक उनके सीने में दर्द हुआ और उनकी मौत हो गई। मुरादाबाद में पुलिस एकेडमी और मुरादाबाद क्लब में इन दिनों एचएस चड्‌ढा इंटरनेशनल टेनिस कप का आयोजन चल रहा है। सिविल लाइंस में रामगंगा विहार निवासी निर्यातक करन दुग्गल भी इसमें प्रतिभाग कर रहे थे। संडे को वो अपना मैच खेलने मुरादाबाद क्लब गए थे। मैच के दौरान उन्होंने अपने साथी खिलाड़ियों से एसिडिटी की दिक्कत बताई। जिसके बाद उन्हें शिकंजी और आइसक्रीम दी गई। करन दुग्गल के साथ मैच में मौजूद रहे टेंपटेशन रेस्टोरेंट चेन के मालिक करन सिंह बताते हैं, हमने कई बार उन्हें हॉस्पिटल ले जाने की कोशिश की। लेकिन जब भी उन्हें लेकर चलते थे वो कह देते थे कि अब मैं अच्छा फील कर रहा हूं। करीब 45 मिनट तक वो एसिडिटी को लेकर असहज थे। सबसे पहले उन्होंने कहा कि मैच खेलने से मुझे डिहाईड्रेशन हो गया है। इसके बाद हमने उन्हें शिकंजी और आइसक्रीम खिलाई थी।
टेंपटेशन के मालिक करन बताते हैं, थोड़ा ठीक फील करने पर वो कार से घर जाने लगे थे। मैंने उनके हाथ से से कार की चाबी छीनी और अपना मैच पूरा कर चुके नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अतुलनाथ से कहा कि आप इन्हें घर तक छोड़ आइए। संडे की वजह से ज्यादातर असपताल बंद थे। हमने कॉसमॉस में डॉ, अनुराग अग्रवाल को फोन किया तो उन्होंने कहा कि आप इन्हें कॉसमॉस भेज दो।
हमने तय किया था कि डॉ. अतुलनाथ पहले करन दुग्गल को लेकर कॉसमॉस जाएंगे और चेक कराने के बाद उनके घर ड्रॉप कर देंगे। लेकिन पीली कोठी से जैसे ही कार कांठ रोड की तरफ मुड़ी अचानक करन दुग्गल के सीने में तेजी से दर्द हुआ। नवीन नगर पहुंचते-पहुंचते उनकी सांसें थम गईं। कार को डॉ. अतुलनाथ चला रहे थे। डॉ. अतुल नाथ ने चेक किया तो उनकी नब्ज थम चुकी थी। डॉ. अतुल ने तुरंत इसकी सूचना साथी टेनिस खिलाड़ियों और करन के परिवार को दी। करन दिल्ली रोड पर दुग्गल एंड संस निर्यात फर्म को संचालित करते थे। उनकी फर्म घरेलू साज सज्जा के सामान बनाकर एक्सपोर्ट करती है। अचानक चलती कार में हार्ट अटैक से निर्यातक की मौत पर हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्ट इंडस्ट्री स्तब्ध है।

By

Subscribe for notification