कानपुर में रविवार सुबह मालगाड़ी को पलटाने की साजिश के बाद जम्मू मेल दुर्घटनाग्रस्त होते-होते बची। यह ट्रैक दिल्ली-हावड़ा था। इसी रूट पर सुबह मालगाड़ी को डिरेल करने की साजिश नाकाम हुई थी। रविवार को जम्मू मेल कानपुर से प्रयागराज की ओर जा रही थी। प्रेमपुर स्टेशन के पास ही अचानक एक बोगी के पहिए में लगे शॉकर का नट-बोल्ट खुल गया। हालांकि, ट्रैक की निगरानी कर रहे पाइंट मैन की नजर पड़ गई। इससे बड़ा हादसा होने से टल गया। पॉइंट मैन ने तुरंत ही अधिकारियों को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंचे रेलवे के इंजीनियर ने जांच की। इसके बाद मरम्मत का काम शुरू हुआ। लगभग 30 मिनट बाद ट्रेन को रवाना किया गया। इस दौरान वंदे भारत समेत कई ट्रेनों को रोका गया। अब मालगाड़ी को डिरेल करने की साजिश पढ़िए… कानपुर में एक बार फिर ट्रेन पलटाने की साजिश की गई। यहां पटरी पर गैस सिलेंडर रखा गया। शुक्र था कि ड्राइवर की पहले ही नजर पड़ गई। उसने इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए। ठीक 10 फीट पहले गुड्स ट्रेन रुक गई। घटना रविवार सुबह 5.50 बजे की कानपुर से 35 किमी दूर प्रेमपुर रेलवे स्टेशन की है। प्रेमपुर दिल्ली-हावड़ा रुट पर कानपुर और प्रयागराज के बीच है। मालगाड़ी कानपुर से प्रयागराज जा रही थी। प्रेमपुर में गुड्स ट्रेन का स्टाप था। ट्रेन की स्पीड धीमी थी। लोको पायलट ने ट्रैक पर सिलेंडर रखा देखा तो घबरा गया। तुरंत इमरजेंसी ब्रेक मारे। ट्रेन रुकते-रुकते सिलेंडर के करीब तक पहुंच गई। ड्र्राइवर ने उतरकर देखा तो 5 KG का गैस सिलेंडर को पटरी पर सटाकर रखा गया था। उसने तुरंत सीनियर ऑफिसर को सूचना दी। सिलेंडर रखे होने की खबर मिलते ही रेलवे में हड़कंप मच गया।
यूपी में 38 दिनों में ट्रेन पलटाने की यह 5वीं साजिश है। इससे पहले कानपुर में ही 8 सितंबर को कासगंज रूट पर भरा सिलेंडर रखकर कालिंदी एक्सप्रेस को डिरेल करने की साजिश रची गई थी। ट्रैक के पास बोतल में पेट्रोल और बारूद रखा मिला था।

By

Subscribe for notification