ICC चेयरमैन जय शाह सोमवार को दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे। सोमवार देर रात जयशाह ने काशी विश्वनाथ मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की। बाबा विश्वनाथ का भव्य रुद्राभिषेक करते हुए आरती की। उनके साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद रहे। जय शाह ने गंजारी स्टेडियम के निर्माण कार्य की जानकारी ली। अनुराग ठाकुर ने मंदिर में दूसरे अन्य अनुष्ठानों में भी भाग लिया। परिजनों और समर्थकों के साथ परिसर में अर्चक श्रीकांत मिश्रा के नेतृत्व में महादेव का विशेष रुद्राभिषेक किया। दो घंटे तक विशेष अभिषेक के बाद बाबा की आरती की। जयशाह के पहुंचने को लेकर मंदिर में विशेष सुरक्षा बल तैनात किया गया था। आईसीसी के चेयरमैन जय शाह सोमवार की शाम काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे और उनके साथ सभी सदस्यों ने बाबा को प्रणाम करते हुए मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश किया। उन्होंने दर्शन पूजन करने के बाद काशी विश्वनाथ धाम देखा। अर्चक श्रीकांत मिश्रा ने विधि विधान से दर्शन पूजन कराया। मंदिर की ओर से अंगवस्त्र और बाबा का प्रसाद पोटली भेंट में दी गई। उधर, पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर झारखंड से वाराणसी पहुंचे और होटल में भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। पूर्व मंत्री ने अपने कुछ करीबियों से भी मुलाकात की। हिमाचल प्रदेश से आए कुछ लोगों से साथ वे सबसे पहले काल भैरव मंदिर पहुंचे। जहां पूजा अर्चना और बाब की आरती उतारी । इसके बाद वे काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे और विशेष रुद्राभिषेक में शामिल हुए। इसके कुछ देर बाद जय शाह भी पहुंचे, बाद में दोनों लोगों ने साथ में बाबा के गर्भगृह में पहुंचकर पूजा अर्चना की।