लखनऊ की कुकरैल नदी का उद्गम कुएं से माना जाता है। यह कुआं शहर से करीब 28 किलोमीटर दूर बसे बीकेटी गांव में है। इस कुएं को लेकर ग्रामीणों में अंधविश्वास है। यह उनके लिए आस्था का विषय भी है। ग्रामीणों का मानना है कि यहां अगर कोई कुत्ता किसी को काट ले तो, उसे इंजेक्शन नहीं लगाया जाता। हर बड़े धार्मिक आयोजनों पर गांव के लोग कुएं को पूजते हैं। हालांकि कुछ लोग अब इस अंधविश्वास के पीछे एक कहानी को वजह मानते हैं। वीडियो में देखें पूरी कहानी…