झांसी में PAC के एक जवान अवनींद्र कुमार उर्फ अंकित (28) ने सुसाइड कर लिया। वह नोएडा मेट्रो में तैनात था, जबकि उसकी पत्नी पल्लवी मोंठ थाने में सिपाही है। PAC जवान छुट्टी लेकर मोंठ आया था। पत्नी से विवाद होने के बाद उसने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। अवनींद्र की मां सुनीता ने कहा- फोन को लेकर दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता था। शनिवार रात को पत्नी से झगड़ा होने के बाद बेटा घर से निकल गया। थोड़ी देर बाद पता चला कि उसने मोंठ स्टेशन के पास ट्रेन के आगे कूदकर सुसाइड कर लिया। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। साढ़े तीन साल पहले औरैया की पल्लवी से शादी हुई थी
अवनींद्र कुमार मैनपुरी जिले के किसनी थाना क्षेत्र के कछपुरा गांव का रहने वाला था। उसके छोटे भाई सूर्यप्रताप ने बताया- मेरे बड़े भाई अवनींद्र की शादी 24 जनवरी 2024 को औरैया निवासी पल्लवी से हुई थी। भाई 2018 से PAC में तैनात थे। फिलहाल उनकी पोस्टिंग नोएडा मेट्रो में थी। जबकि भाभी पल्लवी यूपी पुलिस में सिपाही हैं। उनकी पोस्टिंग झांसी के मोंठ थाने में है। दोनों का 17 माह का एक बेटा है। लगभग एक माह से भाभी छुट्टी पर थीं और नोएडा में रह रही थीं। साथ में मां सुनीता और पिता राकेश कुमार भी थे। 7 दिन पहले झांसी आए थे
भाई ने आगे बताया- शादी के बाद से दोनों की बनती नहीं थी। बात-बात को लेकर आए दिन झगड़ा होता था। एक माह की छुट्टी खत्म हो रही थी। 18 अगस्त को भाभी-भैया और मां मोंठ आ गए थे। जबकि पिता गांव चले गए थे। मोंठ में किराए के घर में रहते थे। शनिवार रात को भाभी और भैया के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। इसके बाद भैया घर से निकल गए। थोड़ी देर बाद पता चला कि उन्होंने मोंठ स्टेशन के पास ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। ट्रेन की चपेट में आने से उनका सिर धड़ से अलग हो गया। मां बोली- मेरे लल्ला से बात नहीं करती थी बहू
मां सुनीता ने बताया- बेटा और बहू का केवल फोन को लेकर झगड़ा होता था। बहू फोन पर बात नहीं करती थी, जबकि लल्ला (बेटा) कहता था बात करो। इससे वो परेशान रहता था। खाना तक नहीं खाता था। फिर भी 6-6 दिन तक बहू बात नहीं करती थी। बेटे की लाश देखकर मां का रो-रोकर बुरा हाल था। पोस्टमॉर्टम हाउस के बाहर बैठी मां रो-रोकर बार-बार अपने लल्ला को पुकार रही है। रविवार दोपहर करीब 12 बजे पत्नी पल्लवी भी राेते हुए पहुंच गई। छोटा भाई रेलवे में नौकरी करता है
अवनींद्र कुमार की मौत के बाद परिवार में मातम का माहौल है। सूचना पर काफी संख्या में परिजन रविवार सुबह झांसी पहुंच गए। दो भाइयों में अवनींद्र कुमार बड़ा था। उससे छोटा भाई सूर्यप्रताप रेलवे में नौकरी करता है। फिलहाल उनकी पोस्टिंग भोपाल में है। पिता राकेश कुमार खेती-किसानी करते हैं। जब से अवनींद्र का बच्चा हुआ, तब से दोनों उसी के साथ थे।