झांसी में एक युवक ने सोशल मीडिया पर REEL बनाने के लिए 2 बुजुर्ग के साथ आपत्तिजनक हरकत की। बुजुर्ग सब्जी बेच रहे थे, तभी युवक पहुंचा और सब्जी के रेट पूछने लगा। मौका मिलते ही उसने बुजुर्ग को किस कर लिया। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दे दी। पीड़ित को रील का पता तब चला, जब वह वायरल होकर उसके बेटे तक पहुंच गई। इसके बाद पीड़ित नवाबाद थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करा दिया। पीड़िता ने कहा- आरोपी ने वीडियो वायरल करके अपमानित किया है। आरोपी ने कई बुजुर्गों के साथ गलत हरकत की
सदर थाना क्षेत्र के भगवंतपुरा में रहने वाले बाबूलाल परिहार ने बताया कि मैं मंडी में सब्जी की दुकान लगाता हूं। सितंबर का पहला सप्ताह था। मैं दुकान पर बैठा था। शाम के समय एक युवक आया और लौकी को अपने हाथ में लेकर दाम पूछने लगा। मैंने 20 रुपए किलो बताई। तभी वह गाल पर किस करके भाग गया। जब आरोपी से ऐसी हरकत करने के बारे में पूछा तो वह गाली गलौच कर धमकाने लगा। धमकी दी कि अगर कहीं शिकायत की तो जान से मार देंगे। घर आकर मैंने बेटे को बताया। एक दिन बाद बेटे ने बताया कि जिस युवक ने गलत हरकत की थी, उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। अब 2 रील देखिए… SP सिटी बोले- आईडी ब्लॉक कराने के लिए रिपोर्ट भेजी
पीड़िता का कहना है कि वीडियो वायरल होने के बाद मैंने अपने बेटे के साथ जांच पड़ताल की। तब पता चला कि आरोपी का नाम अभिषेक अहिरवार है। वह राजगढ़ में बड़ी माता मंदिर के पास रहता है। उसकी इंस्टाग्राम पर आईडी बनी हुई है। उसके लगभग 8 लाख फॉलोअर्स हैं। SP सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि सब्जी विक्रेता से अभद्रता करने वाले आरोपी अभिषेक अहिरवार के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपी की तलाश की जा रहा है। आरोपी की आईडी को ब्लॉक कराने के लिए रिपोर्ट भेज दी गई है। यह भी पढ़िए… बुजुर्ग के मुंह पर स्प्रे किया…पुलिस ने पकड़ा:झांसी में रील बनाने के लिए किया स्टंट; थाने में हाथ जोड़कर माफी मांगता रहा झांसी में एक युवक ने सोशल मीडिया पर REEL बनाने के चक्कर में 2 बुजुर्गों के मुंह पर स्प्रे कर दिया। यह काम उसने उस वक्त किया, जब दोनों बुजुर्ग साइकिल से सड़क पर जा रहे थे। युवक अपने दोस्त के साथ बाइक से आया और बुजुर्गों के ऊपर स्प्रे किया। पढ़िए पूरी खबर..

By

Subscribe for notification