उत्तर प्रदेश के स्नातक पास छात्रों को प्रदेश में घूमने फिरने और टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए 40 हज़ार रुपए महीना देने जा रही है। जिसके लिए मुख्यमंत्री टूरिज्म फेलोशिप कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसमे आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त है। इसके लिए 40 साल तक की उम्र वाले स्नातक आवेदन कर सकते हैं। शोधार्थियों को पारिश्रमिक और क्षेत्र भ्रमण के लिए प्रति माह 40 हजार रुपये दिए जाएंगे। इसने माध्यम से पर्यटन को बढ़ावा देने में सहयोग मिलेगा, वहीं युवाओं को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे। 60 प्रतिशत अंक वाले स्नातक पास कर सकते है अप्लाई पर्यटन व संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी विभाग की वेबसाइट uptourism.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए मान्यता प्राप्त संस्थानों या विश्वविद्यालयों से न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक व उच्च शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए। बीबीए, एमए, एमफिल, पीएचडी, टूरिज्म एंड ट्रैवल मैनेजमेंट, एमबीए-हॉस्पिटैलिटी टूरिज्म एंड ट्रैवल, पीजी डिप्लोमा-ट्रैवल एंड टूरिज्म, हॉस्पिटैलिटी, पर्यटन व पुरातत्व में डिग्री या डिप्लोमा धारक को वरीयता दी जाएगी। एक साल के लिए होगी चयनित अभ्यर्थियों की संबद्धता पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि चयनित शोधार्थी की संबद्धता एक साल के लिए रहेगी। इसे एक साल के लिए बढ़ाया भी जा सकता है। फेलोशिप का मुख्य उद्देश्य शोधार्थियों को पर्यटन विभाग द्वारा कार्यान्वित योजनाओं के पर्यवेक्षण, अनुश्रवण व पारिस्थितिकी से जुड़े स्थलों का सर्वांगीण विकास करना है।

By

Subscribe for notification