नोएडा में पुलिस ने ठक-ठक गैंग के एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। उसके गैंग के लोग महज 10 सेकेंड में गाड़ी का शीशा तोड़कर लैपटॉप और अन्य सामान चोरी करते हैं। पुलिस ने उसके ऊपर गैंगस्टर एक्ट भी लगाया था। काफी दिनों से उसकी तलाश का रही थी। शनिवार को उसे एफएनजी सर्विस रोड से दबोच लिया। उसके पास से 10 लैपटॉप और 4 चार्जर बरामद हुए हैं। उसके ऊपर 40 मुकदमे नोएडा के अलग-अलग थानों दर्ज है। 10 साथी पहले ही जा चुके जेल डीसीपी राम बदन सिंह ने बताया, पकड़े गए बदमाश की पहचान अभिषेक उर्फ विक्रम के रूप में हुई है। वह अंबेडकर नगर का रहने वाला है। उसका संबंध ठक-ठक गैंग से है। इसके 10 साथी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि जो भी कार बाजार या अन्य स्थानों पर खड़ी होती थी। उसमें पहले झांक कर देखता था कि उसमें कोई सामान जैसे लैपटॉप या कोई बैग रखा है या नहीं। छररे या औजार से तोड़ते है शीशा इसके बाद सरिया, लोहे के छररे या अन्य मौजूदा हथियार से महज पांच सेकेंड में कार का शीशा तोड़ देता था। इसके बाद उसमें रखा सामान चोरी कर फरार हो जाता था। इसके अन्य साथी उस लैपटॉप को बेचकर मिले पैसे आपस में बांट लेते थे। ये पहले भी जेल जा चुका है। जमानत पर बाहर आया था और फिर से गैंग के साथ मिलकर चोरी करने लगा। 40 से ज्यादा दर्ज है मुकदमें डीसीपी ने बताया, नोएडा में इस पर 40 से ज्यादा मुकदमे दर्ज है। इसके अलावा नोएडा , गाजियाबाद, दिल्ली और एनसीआर के अन्य शहरों में भी वारदात को अंजाम दिया है। इसका पूरा आपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है। इस पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। शनिवार को दिल्ली पुलिस के इनपुट के आधार पर मुखबीर तंत्र को एक्टिव किया और इसके गिरफ्तार किया गया।