ठाकुरगंज टीबी संयुक्त अस्पताल में मोतियाबिंद के ऑपरेशन अब फेको विधि से हो सकेंगे। साथ ही ईएनटी यानी नाक, कान और गला रोग विभाग में नई मशीन लगेगी। साथ ही दूसरे विभागों और परिसर में डॉक्टर व मरीजों के लिए सुविधाएं बढेंगी। इसके लिए शासन स्तर से ठाकुरगंज अस्पताल को 97 लाख रुपए का बजट दिया गया है। ठाकुरगंज टीबी संयुक्त अस्पताल के नेत्र विभाग में रोजाना 100 से 150 मरीज आंखों का इलाज कराने आते हैं। अस्पताल में एक नेत्र सर्जन हैं, जो कि साल में करीब 500 मरीजों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन पुरानी विधि से कर रहे हैं। अब शासन से मिले बजट के बाद इस माह के अंत तक फेको मशीन को खरीदकर मरीजों का इलाज शुरू कर दिया जाएगा। इस विधि से मोतियाबिंद का ऑपरेशन होने से मरीज को कुछ ही घंटे में छुट्टी देकर घर भेज दिया जाएगा। मरीज एक-दो दिन में सामान्य तरीके से घर में काम भी करना शुरू कर देगा। माइक्रोस्कोप व एडवांस मशीन लगेगी
अस्पताल के ईएनटी विभाग की OPD में रोजाना करीब 150 मरीज आते हैं। ईएनटी विशेषज्ञ डॉ.अनित्या श्रीवास्तव मरीजों का इलाज कर रही हैं। उपकरणों के अभाव में मरीजों को समुचित इलाज नहीं मिल पा रहा था। डॉ.अनित्या ने मरीजों के हित को देखते हुए पर्सनल एंडोस्कोपी मशीन से जटिल सर्जरी की। 17 लाख रुपए का बजट स्वीकृत
अब अस्पताल में एडवांस एंडोस्कोपी व माइक्रोस्कोप मशीन खरीदी जाएगी। इससे मरीजों की जांच से लेकर ऑपरेशन तक बेहतर तरीके से किए जा सकेंगे। ठाकुरगंज अस्पताल के सीएमएस डॉ.एसपी सिंह ने बताया कि ठाकुरगंज शासन से अस्पताल में उपकरण खरीदने और दूसरी जरूरी वस्तुओं के लिए 97 लाख रुपए का बजट स्वीकृत हो गया है। जल्द से जल्द आवंटित धनराशि से नेत्र, ईएनटी समेत दूसरे विभागों की जरूरी मशीनें और दूसरी वस्तुएं खरीदी जाएंगी, जिससे मरीजों को इसका सीधा लाभ मिल सके।

By

Subscribe for notification