प्रयागराज के स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल के आर्थोपेडिक डिपार्टमेंट के जेआर-2 डॉ. कार्तिकेय श्रीवास्तव की मौत के 4 दिन बीत गए। लेकिन, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका कि यह हत्या है या आत्महत्या। पुलिस, एसटीएफ के साथ ही अस्पताल की प्राक्टोरियल बोर्ड लगातार छानबनी में जुटी है। बोर्ड आर्थो डिपार्टमेंट के करीब 25 रेजिडेंट का बयान दर्ज करेगी। इसके लिए सभी को तीन अक्टूबर को बुलाया गया है। वहीं दूसरी ओर आर्थो की OT पूरी तरह से बंद है। आज बुधवार को लगातार तीसरे दिन भी यह ओटी बंद है और कोई भी ऑपरेशन नहीं हो रहे हैं। इससे सबसे ज्यादा उन मरीजों को हो रही है, जिन्हें ऑपरेशन के लिए पहले से ही आज और कल की तारीख दी गई थी। जांच कमेटी ने मंगाई है पोस्टमॉर्टम की वीडियोग्राफी और रिपोर्ट जांच कमेटी के अध्यक्ष डॉ. दिलीप चौरसिया ने दैनिक भास्कर को बताया- हम लोग अपने स्तर से पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं कि आखिर डॉ. कार्तिकेय की मौत किन परिस्थितियों में हुई। इसके लिए पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और पोस्टमॉर्टम के दौरान हुई वीडियोग्राफी भी मंगाई गई है। इसके आधार पर भी यह देखा जाएगा कि आखिर रिपोर्ट में क्या है? अब जानते हैं क्या था पूरा मामला डॉ. कार्तिकेय श्रीवास्तव उत्तराखंड के कोटद्वार के अपार कालावड़ इलाके के रहने वाले थे। मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में जूनियर रेजिडेंट-2 थे। वह शनिवार को सुबह करीब 8 बजे अस्पताल की ओटी में पहुंचे थे क्योंकि उस दिन उनकी ओटी थी। उन्होंने ओटी वाला ड्रेस भी पहना। फिर अपने जूनियर से कहा कि मेरे हाथ में वीगो लगा दो हम इंजेक्शन बाद में लेंगे। वीगो लगाने के बाद वह सीधे ओटी से निकल गए। दिन भर उनका कोई पता नहीं चला। ओटी के साथ दूसरे साथी उनसे संपर्क करने का प्रयास करते रहे लेकिन मोबाइल पर संपर्क नहीं हो सका। रात में उनके कुछ साथियों की नजर एसआईसी ऑफिस के पास खड़ी कार पर पड़ी। वहां जाकर देखा तो वह अंदर अचेतावस्था में पड़े थे। पुलिस को कार में से एनेस्थेसिया के इंजेक्शन मिले थे। एसोसिएट प्रोफेसर समेत तीन पर दर्ज है एफआईआर मृतक डॉक्टर की बहन डॉ अदिति श्रीवास्तव की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ कोतवाली थाने में बीएनएस की धारा 103 में मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस ने एसआरएन के ऑर्थो के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. सचिन यादव, डॉ. शिवम गुप्ता JR थर्ड ईयर और डॉ. अनामिका JR-2 के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। आरोपी डॉ. अनामिका मृतक डॉ. कार्तिकेय की पूर्व की फ्रेंड बताई जा रही है लेकिन दोनों के बीच काफी दिनों से बातचीत बंद थी।

By

Subscribe for notification