बहराइच में लंगड़ा भेड़िया ड्रोन कैमरे में कैद हुआ है। वह खेतों में चहल कदमी करते हुए नजर आया। वन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची, लेकिन भेड़िया भाग गया। इसके बाद टीम ने आसपास के एरिया में सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन उसका पता नहीं चला। इससे पहले, 17 सितंबर को भेड़िया ड्रोन कैमरे में कैद हुआ था। DFO अजीत सिंह ने कहा कि जल्द ही भेड़िए को पकड़ लेंगे। इसके लिए हम बड़ा सर्च ऑपरेशन चलाएंगे। देखें तस्वीरें… DFO अजीत ने बताया- महसी तहसील के सिकंदरपुर गांव के पास भेड़िया ड्रोन कैमरे में कैद हुआ है। पहले जो 6 भेड़िए झुंड में दिखे थे। उसी झुंड का ये भेड़िया है। 5 को पकड़ा जा चुका है। जल्द ही छठे भेड़िए को पकड़ लिया जाएगा। 500 वनकर्मियों की टीम भेड़िए की तलाश में लगी
16 दिन पहले 5वां भेड़िया पकड़ा गया था, तब से लंगड़े भेड़िए की तलाश में 500 वनकर्मियों की टीम लगी है। ड्रोन और CCTV से निगरानी की जा रही है। वन विभाग की टीम ने 25 किमी इलाके में सर्चिंग कर रही है। लेकिन पकड़ से दूर है। वनकर्मियों का कहना है- भेड़िया बार-बार अपनी लोकेशन बदल रहा है। इस वजह से उसको पकड़ने में दिक्कत आ रही है। बहराइच के 50 गांवों के 80 हजार लोग खौफ में
बहराइच के महसी तहसील के करीब 50 गांव की 80 हजार से ज्यादा की आबादी खौफ में जी रही है। भेड़ियों के आतंक का आलम ये है कि वन विभाग के साथ ही गांव वालों ने भी खुद की सुरक्षा का जिम्मा अपने हाथ में ले लिया है। रातभर जागकर गांव की रखवाली कर रहे हैं। 50 गांवों में एक-एक टीम बना दी गई है। टीम के सदस्यों की शिफ्ट वाइज ड्यूटी लगाई जा रही है। ये लोग लाठी-डंडे और बंदूक लेकर दिन-रात पूरे गांव का चक्कर लगा रहे हैं। भेड़ियों का सॉफ्ट टारगेट बच्चे ही हैं। भेड़िए के हमले में अब तक 9 की मौत, 50 घायल
महसी इलाके में आदमखोर भेड़िए के हमले में अभी तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है। 50 से ज्यादा लोग घायल हैं। ये भी पढ़ें… बहराइच में CCTV में नजर आए दो भेड़िए:बकरी मुंह में दबोचकर भागे, पहली बार दूसरे इलाके में दिखे बहराइच के नानपारा में 2 भेड़िए CCTV में नजर आए हैं। भेड़ियों ने घर के बाहर बंधी को अपना शिकार बनाया। उसे मुंह में दबाकर भाग गए। CCTV सामने आने के बाद साफ हो गया है कि सिर्फ लंगड़ा भेड़िया नहीं बचा है, बल्कि और भी भेड़िए हैं।हालांकि, वन विभाग का दावा कि सिर्फ एक भेड़िया बचा है। 10 सितंबर को 5वां भेड़िया पकड़ा गया था। तब से वन विभाग के 500 कर्मचारी भेड़िए की तलाश में लगे हैं। पढ़ें पूरी खबर…

By

Subscribe for notification