लखनऊ की मेयर सुषमा खर्कवाल ने शहर में गंदगी देखकर अधिकारियों को फटकार लगाई। मेयर ने मौके पर मौजूद जोनल अधिकारी से कहा- तुम्हें इसी गंदी नाली में डुबो दूंगी। काम नहीं कर पा रहे हो तो इस्तीफा दो और अपने घर चले जाओ। मेयर ने शनिवार सुबह अलीगंज इलाके का दौरा किया। इस दौरान गंदगी देख अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा- लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जोनल अधिकारी अलंकार रस्तोगी गिड़गिड़ाते नजर आए। उन्होंने कमियां जल्द दूर करने का भरोसा दिया। एक दिन पहले भी मेयर ने शहर से डंपिंग जोन और अवैध ठेले हटाने को कहा था। मेयर ने अलीगंज इलाके का किया निरीक्षण मेयर ने कहा- अगर किसी भी कर्मचारी या अधिकारी की वजह से सफाई व्यवस्था खराब होती है, तो उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। सड़क किनारे डंपिंग जोन देखकर पूछा कि, क्या ये जगह डंपिंग जोन के लिए है? मेयर के सवाल का अधिकारी जवाब नहीं दे पाए। अलीगंज क्षेत्र में सड़क किनारे नाली में गंदगी देखकर मेयर ने जोन-3 के जोनल अधिकारी अलंकार रस्तोगी से कहा- इसी गंदी नाली में तुम्हें डुबो दूंगी। जनता के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। काम नहीं करना है तो इस्तीफा दे दो। क्या 5 दिन पहले यहां सफाई हुई थी?
नालियों में गंदगी देख मेयर ने अधिकारियों से पूछा कि क्या यहां 5 दिन पहले सफाई कराई गई थी? आप तो कह रहे थे कि सफाई कराई गई थी, क्या यही आपकी सफाई व्यवस्था है। यहां पर कितने सफाईकर्मी हैं? इस पर अधिकारियों ने कहा- मैडम 55 कर्मचारी काम करते हैं। उनके नाम क्या हैं और वो कहां हैं, इसके बारे में भी पूछा। इस पर अधिकारी अपनी डायरी देखते रहे। सफाई करने वाली कंपनी को फोन लगाया
गंदगी पर अधिकारियों ने कहा- सफाई करने वाली कंपनी ‘सुएज’ सही से काम नहीं कर रही। मेयर ने पूछा- जब कंपनी काम नहीं कर रही थी, तो आपने इनके खिलाफ क्या कार्रवाई की। मेयर ने सुएज कंपनी के अधिकारियों को फोन लगाकर टेंडर वापस लेने की चेतावनी दी। 55 सफाई कर्मियों के आधार कार्ड और बैंक डिटेल्स दो
मेयर ने सुएज कंपनी के अधिकारियों को मौके पर न पहुंचने की वजह पूछी। उन सफाई कर्मचारियों के आधार कार्ड और पासपबुक की डिटेल्स मांगी, जिन 55 लोगों की तैनाती की गई है। ये भी पढ़ें…
30 अगस्त को होगा लखनऊ नगर निगम का सदन:खस्ताहाल सड़कें, सफाई और जलभराव को लेकर हंगामा तय; पहले से नाराज हैं पार्षद लखनऊ नगर निगम में सदन की बैठक 30 अगस्त को होगी। मेयर सुषमा खर्कवाल ने नगर आयुक्त से पत्र लिख सदन की बैठक बुलाने को कहा है। साल 2024-25 में यह पहला आम सदन होने जा रहा है। इससे पहले बजट और अन्य मुद्दे को लेकर सदन की बैठक हुई थी, लेकिन पहली बार आम मुद्दों पर सदन की बैठक होने जा रही है… ये भी पढ़ें..