सहारनपुर में पति की मारपीट से तंग आकर एक महिला ने पुलिस की वर्दी पहन ली। पति को कह दिया कि उसकी पुलिस में नौकरी लग गई है। वह रोजाना वर्दी पहनकर घर से निकलती, फिर शाम को पहुंच जाती। वर्दी में देखकर पति ने भी मारपीट बंद कर दी। महिला सिर्फ पति पर ही नहीं, बाहर के लोगों पर भी रौब जमाने लगी थी। एक कार्यक्रम का उसका वीडियो वायरल हो गया। इसमें वह चप्पल पहने थी। वीडियो पुलिस तक पहुंच गया। पुलिस जांच करते-करते महिला तक पहुंच गई। उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। पूछताछ की, तो उसने फर्जी कॉन्स्टेबल बनने की पूरी कहानी बताई। पति से कहा- अब मैं पुलिस वाली बन गई हूं
पूजा देवबंद के कायस्थवाड़ा की रहने वाली है। उसने बताया- मेरा पति शिवचरण नशे का आदी है। वह मुझे मारता-पीटता था। मैं उससे बहुत परेशान रहती थी। इससे बचने के लिए मैंने बाजार से खाकी कपड़ा खरीदा। उससे पुलिस की वर्दी सिलवाई। वर्दी पहनकर घर पहुंची, तो पति मुझे देखकर हैरान रह गया। पूछा- अरे ये क्या हुआ? मैंने उससे कहा- अब मैं पुलिस वाली बन गई हूं। तुम मुझे बहुत परेशान करते थे। अब हाथ भी मत लगाना, नहीं तो जेल भिजवा दूंगी। इसके बाद पति मुझसे डरने लगा। उसने मुझसे मारपीट बंद कर दी। मोहल्ले वालों ने भी मुझे वर्दी में देखा तो हैरान रह गए। मैं सुबह घर से निकलती। दिनभर इधर-उधर घूमती रहती। धीरे-धीरे लोग मुझसे डरने लगे। कैसे पकड़ी गई महिला?
महिला का मंगलवार को वीडियो सामने आया। इसमें वह वर्दी पहने हुए दिखाई पड़ी। वह राधा वल्लभ मंदिर गई थी। वहां उसने मत्था टेका। इसके बाद पुलिस अलर्ट हो गई। महिला की तलाश शुरू कर दी। बुधवार को देवबंद थाना पुलिस ने महिला को वर्दी में घूमते हुए पकड़ लिया। उस वक्त वह लोगों पर रौब जमा रही थी। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की, तो उसने जुर्म कबूल कर लिया। पति बोला- मुझे बदनाम कर रही
पति शिवचरण ने बताया- पत्नी मुझे बदनाम कर रही है। मैं उसे पीटता भी नहीं था। इसके बाद भी वो मुझे थाने में डलवा देती थी। कई बार शिकायत दर्ज करा चुकी है। मैंने उससे बोलना बंद कर दिया। पत्नी घर से 10-15 दिन तक गायब रहती थी। प्रेमी के यहां जाती थी। मैं गाड़ी चलाता हूं। शादी के 10 साल हो गए। मेरे दो बच्चे हैं। मोहल्ले वाले बोले- महिला घर से कई दिनों तक गायब रहती थी
मोहल्ले वालों ने भी बताया कि महिला घर से कई दिनों तक गायब रहती थी। इससे पति परेशान रहता था। पति पर झगड़ा करने का आरोप लगाकर उसको पकड़वा दिया करती थी। पति बहुत परेशान था। यह महिला अचानक एक दिन पुलिस की वर्दी पहन कर आ गई। पूरे मोहल्ले में लोगों पर रौब गांठने लगी। SP सागर जैन ने बताया- महिला के पास से वर्दी के साथ यूपी पुलिस का बैज बरामद किया गया है। वह खुद को पुलिसकर्मी बताकर देवबंद क्षेत्र में घूम रही थी। बुधवार को महिला को पकड़ा गया था। गुरुवार को उसकी जमानत हो गई। यह खबर भी पढ़ें… इकलौते बेटे ने सिपाही पिता को मार डाला:कार की चाबी नहीं दी तो सरकारी टीचर मां के सामने चाकू मारे; बुलंदशहर के टॉप स्कूल का स्टूडेंट बुलंदशहर में नाबालिग बेटे ने टीचर मां के सामने हेड कॉन्स्टेबल पिता की हत्या कर दी। वजह सिर्फ इतनी थी कि पिता ने कार की चाबी देने से मना कर दिया था। नाबालिग बेटे ने गुस्से में चाकू से सीने पर कई वार किए। दिल तक चीर डाला। पढ़ें पूरी खबर