‘मेरी शादी 6 महीने पहले हुई थी। मैं पत्नी को घुमाने के लिए पिता से पैसे मांगता था, तो वो नाराज हो जाते थे। कई बार पत्नी के सामने मेरी बेइज्जती कर देते थे। दो-तीन दिन पहले भी मैंने उनसे खर्च के लिए पैसे मांगे, तो उन्होंने डांटकर भगा दिया। कुछ दिन पहले ही उन्होंने 4 बीघा जमीन बेची थी, लेकिन मेरे लिए उनके पास पैसे नहीं थे। हमारी जिंदगी नीरस होती जा रही थी। सब कुछ होने के बाद भी मेरे हाथ बंधे थे। इसीलिए गुस्से में चाकू से गोदकर पिता की हत्या कर दी।’ यह कबूलनामा उस बेटे का है, जिसने सहारनपुर में रात को सोते समय अपने पिता की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। फिर 3 महीने तक पुलिस को गुमराह करता रहा। खुद ही हत्या की FIR दर्ज कराई, पुलिस के सामने भी रोता-बिलखता रहा। अब पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है। सबसे पहले जानिए पूरा मामला क्या था…
बात 23 जून, 2024 की है। पहाड़पुर क्षेत्र में एक किसान की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। बेटे ने पिता की हत्या की FIR दर्ज करवाई। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद अंतिम संस्कार करवा दिया। पुलिस तब से आरोपियों की तलाश कर रही थी। संभ्रांत किसान होने के नाते यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ था। इसीलिए पुलिस भी लगातार नजर बनाए थी। अब पढ़िए पुलिस ने कैसे उसे पकड़ा और पूरे मामले का खुलासा किया… शुरू से जांच बेटे के आस-पास घूमती रही
पुलिस लाइन सभागार में एसपी देहात सागर जैन ने बताया- 24 जून, 2024 को पहाड़पुर में रहने वाले संजय सैनी उर्फ नीटू की हत्या कर दी गई थी। बेटे शिवम सैनी ने अपने पिता की हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। अंतिम संस्कार के बाद जब जांच शुरू हुई, तो बेटा पुलिस के साथ-साथ घूम रहा था। पुलिस टीम लगातार शिवम की हरकतों पर भी नजर रख रही थी। गांव में पूछताछ में पता चला कि शिवम और उसके पिता में अकसर झगड़ा होता रहता था। लेकिन वह हत्या कर देगा, इसकी कोई संभावना नहीं जाता रहा था। शिवम की शादी कुछ दिन पहले ही हुई थी। पिता के मरने के बाद रोने का नाटक करता था
एसपी ने बताया- FIR लिखाने से लेकर जब जब पुलिस पूछताछ करने पहुंचती, तो शिवम रोने का पूरा नाटक करता था। जब हम उससे पूछताछ करते, तो वह कहता कि हमारे पिता ही परिवार चलाते थे। धीरे-धीरे तीन महीने बीत गए। अब शिवम का पुलिस के पास भी आना-जाना कम हो गया। ऐसा लग रहा था, जैसे उसे पिता से निजात मिल गई हो। इसके बाद पुलिस ने फिर उसकी रेकी की, तो उसकी गतिविधियां और व्यवहार संदिग्ध लगा। जैसे, उसे पिता के मरने का कोई गम ही न हो। इसी आधार पर पुलिस ने उसे उठा लिया। जब उससे कड़ाई से पूछताछ की गई, तो उसने पूरा मामला उगल दिया। पैसे-पैसे को तरसा रहा था पिता, इसलिए मार डाला
शिवम ने पुलिस को बताया- मेरे पिता के पास काफी जमीन थी। घर के खर्च से लेकर खेती में लागत से फसल बेचने तक का हिसाब-किताब खुद ही रखते थे। मेरी 6 महीने पहले शादी हुई थी। नई-नई शादी होने के कारण मैं अपनी पत्नी को जब भी घुमाने के लिए कहता तो वह नाराज हो जाते थे। घर में कलह करने लगते थे। मुझे ताने मारते थे कि कुछ करता-धरता है नहीं और खर्च के लिए पैसे चाहिए। जबकि, मैं खेती में उनका हाथ बंटाता था। उन्होंने कुछ दिन पहले चार बीघा जमीन बेची थी। उससे मिले पैसे को वह अकेले खर्च कर रहे थे। चार महीने पहले मैंने उनसे पैसे मांगे कि मुझे कुछ धंधा करना है, जिससे मैं अपने और पत्नी पर कुछ खर्च कर सकूं। इस बात पर वह बहुत गुस्सा हुए। इतना ही नहीं, मेरे सामने अपने जानने वालों के साथ शराब पीते थे। जब मैं इसका विरोध करता, तो मुझसे मारपीट तक के लिए तैयार हो जाते थे। ये बात मुझे बहुत अखरती थी। इसीलिए मैंने उन्हें मारने की साजिश रचना शुरू कर दिया। झाड़ियों में किया सोने का इंतजार, ट्यूबवेल पर मार दिया
शिवम ने बताया- मैंने पिता को ठिकाने लगाने की योजना बनाई। 23 जून की रात को पिता जब खेत पर सोने के लिए गए। मैं भी रात में करीब 12.30 बजे कमरे से उठा। रसोई से सब्जी काटने वाला चाकू लेकर छत से कूदकर घर से निकल पड़ा। चाकू लेकर ट्यूबवेल पर चला गया। पिता रात में किसी से बात कर रहे थे। मैं झाड़ियों में छिपकर बैठ गया। जब पिता ट्यूबवेल पर ही चारपाई पर सो गए। तभी चाकू से पिता के गर्दन पर कई वार किए। इसके बाद वहां से भाग गए। मेरे पिता की हालत गंभीर थी। चाकू भागते हुए वहीं नाली में फेंक दिया और घर पर आकर आराम से गया। सुबह गंभीर रूप से घायल पिता को कुछ लोग घर लेकर आए। मैं जोर-जोर से रोने लगा। जब हम पिता को लेकर अस्पताल जा रहे थे तो उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। यह खबर भी पढ़ें योगी से ज्यादा मुलायम सरकार में हुए एनकाउंटर:अखिलेश STF को बता रहे- सरेआम ठोको फोर्स; 26 साल की एसटीएफ की कहानी सुल्तानपुर डकैती में STF की मुठभेड़ में मारे गए एक लाख के इनामी बदमाश मंगेश यादव को लेकर अखिलेश यादव लगातार एनकाउंटर, STF के बहाने योगी सरकार पर हमलावर हैं। इस बार संडे बिग स्टोरी में पढ़िए STF से जुड़े रोचक किस्से, अखिलेश सरकार में कैसे काम करती थी STF, सबसे ज्यादा एनकाउंटर किसके समय में किए गए? STF का रोल कैसे बदलता गया? यहां पढ़ें पूरी खबर