कैसरगंज से पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह नंदिनी महाविद्यालय के प्रतिभा सम्मान समारोह में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने मेधावी छात्राओं से पुण्य और पाप के बारे सवाल किया। साथ ही कहा कि प्रेमानंद महाराज और लोग पाप और पुण्य को लेकर लोगों को भ्रमित कर रहे हैं। साथ ही अपने ऊपर लगे यौन शोषण के आरोपों को झूठा बताया। बृजभूषण ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा- आप में से कोई बता सकता है कि पाप और पुण्य क्या है, कोई बता दो भाई की चोरी करना ही पाप है। पूण्य और पाप को लेकर के प्रेमानंद महाराज कुछ कहते हैं, कोई कुछ कहता है और सबको भ्रमित कर रहे हैं। अपने आरोपों को लेकर दिया बड़ा बयान
वही बच्चों को पुण्य और पाप बताते हुए बृजभूषण शरण सिंह ने अपने आरोपों को लेकर इशारों इशारों में पहलवानों पर निशाना साधते हुए भी बड़ा बयान दिया। कहा कि जिस कार्य की चर्चा जिस बात की चर्चा जिस काम की चर्चा आप सार्वजनिक रूप से न कर सके वह पाप है। जिस काम की चर्चा धड़ल्ले से आप करें जैसे इस समय मैं कर रहा हूं, नहीं समझ पाए सब झूठ अभी भी नहीं समझ पाए बाद में समझाएगे। पुण्य वहीं जिसकी चर्चा आप सार्वजनिक कर सके
उन्होंने कहा कि इसकी चर्चा आप डंके की चोट पर कर सकें, वह काम गलत नहीं हो सकता है वही पुण्य है। इसलिए मेरे भाइयों पहले चिट्ठी लिखी जाती थी तो जब पोस्ट कार्ड कम पर जाता था। कहा जाता था कि लिखा कम समझाना ज्यादा होता है। आज हमने कहा कम समझाना, ज्यादा समझना तो अच्छी संगत और अच्छी किताब के साथ समझना। बृजभूषण ने कहा- हमारी दर्द को पीड़ा को पहचानों
बृजभूषण शरण सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे इस दर्द को पहचानो, हमारी इस पीड़ा को पहचानो, पूरे भारत में मेरे जैसा प्रतिभा सम्मान समारोह का कार्यक्रम कोई नहीं करता है। हम चाहते हैं आप सर झुका करके मत चलो, आप सर उठा करके चलो। जैसे हम चलते हैं। आप लोग ज्यादा पढ़े लिखे हो तो और सिर उठा कर चलो। बोलो भारत माता की जय जय श्री राम…। ये भी पढ़ें… बृजभूषण का तंज-विनेश को CM का कैंडिडेट बना देना चाहिए:इतनी दबंग लेडी हैं कि ट्रायल नहीं होने देती, हारी हुई कुश्ती को जीत लेती हैं पूर्व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कांग्रेस नेता व पहलवान विनेश फोगाट पर पलटवार किया। कहा- विनेश फोगाट हरियाणा की मुख्यमंत्री बन जाए। मैं तो कहता हूं कि विनेश को मुख्यमंत्री का चेहरा बनाकर चुनाव लड़ाना चाहिए। इतनी दबंग लेडी है, जो ट्रायल नहीं होने देती, हारी हुई कुश्ती को जीत लेती है। बृजभूषण सिंह ने कहा- दीपेंद्र, भूपेंद्र हुड्डा को विनेश फोगाट को मुख्यमंत्री का कैंडिडेट बता देना चाहिए। इतनी दबंग लेडी है, जो कुश्ती संघ के लोगों को बाहर भिजवा देती है। पूरे सिस्टम को हाईजैक कर लेती है। इतनी दबंग लेडी कहां मिलेगी। पढ़ें पूरी खबर…. बृजभूषण बोले-BJP कहेगी तो विनेश के खिलाफ प्रचार करूंगा:कांग्रेस ने पहलवानों को मोहरा बनाया, कुश्ती का सत्यानाश किया हरियाणा विधानसभा चुनाव के 30 दिन पहले पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया शुक्रवार को कांग्रेस में शामिल हो गए। विनेश और बजरंग उन पहलवानों में से हैं, जिन्होंने भाजपा के पूर्व सांसद और बाहुबली बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण के आरोप लगाए और दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया…(पढ़ें पूरी खबर)