बुलंदशहर में पावर कॉर्पोरेशन में तैनात एक एसडीओ घूस लेते हुए कैमरे में कैद हुआ है। सिकंदराबाद औद्योगिक क्षेत्र में तैनात यह एसडीओ एक डॉक्टर से कनेक्शन देने के नाम पर डेढ़ लाख रुपए की घूस लेते हुए कैमरे में कैद हुआ है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद चीफ इंजीनियर ने एमडी मेरठ को एसडीओ के निलंबन की संस्तुति की है। वहीं सिकंदराबाद विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने भी एसडीओ के खिलाफ तत्काल प्रभाव से कार्रवाई के निर्देश अफसरों को दिए हैं। वहीं कार्रवाई करते हुए एमडी ने एसडीओ को निलंबित कर दिया है। क्या है पूरा मामला
सिकंदराबाद औद्योगिक क्षेत्र में तैनात एसडीओ कृष्णा कौशिक एक डॉक्टर को 5 किलोवाट का कनेक्शन आवंटित करने पर डेढ़ लाख रुपए की घूस की डिमांड करने लगा। डॉक्टर करीब एक माह से एसडीओ के दफ्तर और घर के चक्कर लगाने लगा, लेकिन घूसखोर एसडीओ नहीं माना। इसके बाद उपभोक्ता डॉक्टर खुफिया कैमरे को लगाकर एसडीओ के दफ्तर पहुंचा। काफी देर वार्ता होने के बाद जब एसडीओ नहीं माना तो उसने 50 हजार रुपए बतौर एडवांस एसडीओ को दिए। इसके बाद एसडीओ ने उसे कनेक्शन लगवाने का आश्वासन दिया। एक्सईएन-चीफ ने लिया संज्ञान
इसके बाद डॉक्टर ने पूरे मामले की जानकारी सिकंदराबाद एक्सईएन विनय कुमार और चीफ इंजीनियर राजीव कुमार को दी। दोनों अफसरों ने तत्काल डॉक्टर को कनेक्शन आवंटित करने के निर्देश दिए। इसके बाद चीफ इंजीनियर ने आरोपी एसडीओ के खिलाफ निलंबन की संस्तुति एमडी मेरठ ईशा दुहन से की है। वहीं आज कार्रवाई करते हुए एमडी मेरठ ईशा दुहन ने उनको निलंबित कर दिया है। विधायक ने भी लिया संज्ञान
पूरा मामला जब विधायक लक्ष्मीराज सिंह के पास पहुंचा तो उन्होंने तत्काल आरोपी एसडीओ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश अफसरों को दिए। विधायक लक्ष्मीराज सिंह का कहना है कि योगी सरकार में भ्रष्टाचार करने वाले अफसरों पर कड़ी कार्रवाई होगी। भाजपा सरकार में किसी को भी रिश्वत देने की कोई जरूरत नहीं है। हमारी सरकार ईमानदारी की सरकार है। अब पढ़िए विधायक का लेटर विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने लिखा- सिकन्द्राबाद इंडस्ट्रीयल एरिया में तैनात एसडीओ श्री केके कौशिक की तैनाती है। जिन्होंने बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार करते हुए वसूली का रैकेट चला रहे हैं। इस वसूली रैकेट में विभाग के जेई एक लाईन मैन कुछ बहारी तत्व शामिल हैं। जिनकी मदद से औद्योगिक इकाईयों में वाणिज्य व कॉमर्शियल कनेक्शन तथा घरेलू कनेक्शन के नाम पर मोटी धनराशि उगाही जा रही है। उपभोक्ता बुरी तरह से प्रताणित किये जा रहे हैं। वर्तमान में भी एसडीओ के. के. कौशिक एक राष्ट्रीय वादी संगठन से जुड़े डाक्टर से पांच किलो वाट के कनेक्शन के एवज में डेढ़ लाख रूपये की अवैध धनराशि की मांग कर रहें हैं तथा रूपये देते हुए का वीडियो व ऑडियो जमकर वायरल हो रहा है मगर विभाग के उच्च अधिकारी इस मामले में कार्रवाई करने की बजाय मामले को दबाने में जुटे हुए हैं। जिससे पूरा सिस्टम भी संदेह के घेरे में आ रहा है। प्रदेश के यशश्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलेरेंस नीति की धज्जीयाँ बिजली विभाग के अधिकारी उड़ा रहे हैं। इस प्रकरण की शीघ्र अतिशीघ्घ्र निष्पक्ष जांच आवश्यक है तथा दोषियों की खिलाफ कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए, ताकि प्रदेश सरकार की छवि दूमिल न हो सके। एमडी ने किया निलंबित
एमडी पीवीवीएनएल आईएएस ईशा दुहन ने बताया- मामला उनके संज्ञान में आ चुका है। एसडीओ के खिलाफ विभागीय जांच की गई है। वहीं आज कार्रवाई करते हुए एमडी मेरठ ईशा दुहन ने उनको निलंबित कर दिया है। ये खबर भी पढ़ें… ‌BSA से परेशान जूनियर हाईस्कूल के प्रिंसिपल ने सुसाइड किया:अमरोहा में स्कूल ऑफिस में फांसी लगाई; 18 पेज के नोट में लिखा दर्द अमरोहा में जूनियर हाईस्कूल में प्रिंसिपल ने मंगलवार को सुसाइड कर लिया। वह ऑफिस में मेज पर खड़े हुए और कुंडे से फंदा लगा लिया। पुलिस को 18 पेज का सुसाइड नोट मिला है। इसमें BSA और स्कूल के 2 टीचरों को सुसाइड का जिम्मेदार ठहराया है और अपना दर्द बयां किया है। पढे़ं पूरी खबर…

By

Subscribe for notification