‘मुझे किडनैप कर लिया। 2 तांत्रिक ने मेरे साथ रेप किया। फिर 500 Km दूर राजस्थान ले गए। लड़कियों की तस्करी करने वाले दलाल को बेच दिया। जब मैं उनके चंगुल से भागी तो मुझे लुटेरी दुल्हन बता दिया गया। 9 दिन ज्यादातर समय मैं बेहोश रही। न जाने कितने लोगों ने मेरे साथ रेप किया। अब मैं इंसाफ के लिए भटक रही हूं।’ आगरा में अपने साथ हुई ज्यादती की कहानी सुनाते हुए 17 साल की युवती सिसकने लगती है। उसने दैनिक भास्कर से दर्द साझा किया। कहा- अब जब मैं थाने जाती हूं। पुलिस वाले मुझे देखकर हंसते हैं। बार-बार मुझसे पूरी कहानी सुनाने को कहते हैं। रात में भी थाने बुला लेते हैं। 2 तांत्रिक पकड़े हैं, मगर जिन लोगों ने मेरा सौदा किया। मेरे साथ गलत किया। वह नहीं पकड़े गए। मुझे लगातार धमकी मिल रही है। अब कहानी शुरू से समझिए… दादी के साथ शादी में गई, दोस्तों ने ही धोखा दिया
युवती के किडनैप, रेप और सौदा करने की स्टोरी 18 जून को जगदीशपुरा से शुरू होती है। वह अपनी दादी के साथ शादी में शामिल होने सैंया इलाके के एक गांव पहुंचती है। पीड़िता की मानें तो रिश्तेदारी और घर के आसपास रहने वाली शकुंतला, आरती, रेशमा और सनी ने एक दोस्त की बर्थडे पार्टी में चलने के लिए कहा। पहले मैंने मना किया। तो उन सभी ने कहा- गांव में ही है, अभी लौट आएंगे। मैं साथ चली गई। मुझे रास्ते में उन लोगों ने पानी पीने के लिए दिया। उसे पीते ही मैं बेहोश हो गई। फिर कितने घंटे मुझे होश नहीं रहा, ये नहीं पता। लेकिन जब होश आया तो शरीर पर कपड़े नहीं थे। एक तांत्रिक जैसा दिखने वाला शख्स उस कमरे में था। मुझे समझ में आ गया कि मेरे साथ कुछ गलत हो चुका है। 29 Km दूर दूसरे तांत्रिक के पास ले गए
कुछ देर में शंकुतला, रेशमा और आरती कमरे में आ गए। मुझे कपड़े पहनाए। इसके बाद मुझे करीब 29 km दूर अछनेरा गांव ले जाया गया। मुझे नहीं पता कि वो कैसा नशा था। मैं आंखें खोल पा रही थी, मगर कुछ बोलने की स्थिति में नहीं थी। वहां गांव के बाहर ही एक छोटे से मकान में रखा गया। थोड़ी देर में कमरे में एक दूसरा तांत्रिक जैसा शख्स आया। उसने मेरे पूरे कपड़े उतार दिए। पूरे शरीर पर कागज की पर्चियां लगा दीं। वहां भी मेरे साथ रेप हुआ। फिर उस रात क्या हुआ, मुझे याद नहीं। क्योंकि मैं बिल्कुल होश में नहीं थी। बेहोश करके मुझे बस से कोटा ले गए, 4 लाख में बेचा
पीड़िता के मुताबिक, अगले दिन सुबह यानी 19 जून को शंकुतला, आरती, रेशमा और सनी कमरे में आए। उन्होंने मुझे फिर कपड़े पहनाकर तैयार किया। जबरन मेरे मुंह में कुछ डाला। मैं धीरे-धीरे फिर बेसुध सी हो गई। जब कुछ होश आया तो बस में थी। वह लोग मुझे लेकर कोटा (राजस्थान) पहुंच गए थे। यहां एक और लड़का आ गया। वो लोग उसे सूरज कहकर बुला रहे थे। फिर वो सभी मुझे लेकर केकड़ी गांव पहुंचे। यहां मुझे एक आदमी के घर में रखा गया, जिसे वो लोग राकेश कह रहे थे। बाद में राकेश ने ही बताया कि उसने मुझे साढ़े 4 लाख रुपए में खरीदा है। राकेश से शादी करवाई, आखिरकार मैं भाग निकली
वो लोग मुझे लगातार बेहोशी की हालत में रख रहे थे। राकेश के साथ मेरी शादी करवाई गई। उन लोगों ने इसकी वीडियो भी बनाई। बाद में मुझे पता चला कि राकेश लड़कियों की तस्करी करता है। 21 जून तक मैं राकेश के घर पर थी। इस दौरान मेरा कई बार रेप हुआ। इसी बीच एक दिन राकेश बाहर गया हुआ था। उसका मोबाइल कमरे में छूट गया था। मैंने चुपके से अपने चाचा को फोन किया। मगर लोकेशन नहीं बता पा रही थी। चाचा ने कहा- ऐसे कैसे मदद करेंगे। तुम किसी तरह भागकर पुलिस के पास जाओ। उस रात राकेश के सोने के बाद मैं घर से भाग निकली। मगर ज्यादा दूर नहीं जा सकी। राकेश के घर वालों ने ही मुझे पकड़ लिया। तब तक पुलिस आ चुकी थी। मगर उन लोगों ने मुझे लुटेरी दुल्हन साबित कर दिया। कहा- मैं शादी के बाद घर का रुपए-जेवर लेकर भाग रही हूं। दूसरी तरफ, राकेश ने सनी, सूरज और रेशमा को फोन करके बुला लिया। इसके बाद वे लोग मुझे आगरा वापस ले आए। यहां 26 जून की सुबह 6 बजे मैं छत से कूदकर भाग निकली। किसी तरह से अपनी बुआ के घर तक पहुंची। बुआ बोलीं- जब ये आई, तब शरीर पर चोट के कई निशान थे
दैनिक भास्कर ने पीड़िता की बुआ से भी बात की। उन्होंने बताया – जब ये मेरे पास आई। इसके पूरे शरीर पर चोट के निशान थे। कपड़े फटे हुए थे। नंगे पैर थी। सिर में सूजन थी। जैसे कोई चोट लगी हो। घुटने से खून रिस रहा था। बहुत खराब स्थिति थी। युवती ने कहा- 9 दिन में ज्यादातर समय मैं बेहाश रही। उसी हालत में शादी करवा दी। सूरज, सनी मुझे धमकाते हुए कहते कि मुस्कुराओ। इस दौरान मेरे साथ कितने लोगों ने रेप किया। मुझे खुद नहीं पता। बस जब भी आंख खुलती थी, मेरे शरीर पर कपड़े नहीं होते थे। थाने पर पुलिस वाले बोले- हमारा एरिया नहीं
बुआ ने बताया- 27 जून को इसके पिता और दादी सैंया थाने गए। जो पुलिस वाले थाने में मौजूद थे, उन्होंने कह दिया कि ये हमारा क्षेत्र नहीं पड़ता। इसके बाद हमने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की। तब कहीं जाकर थाना जगदीशपुरा में रिपोर्ट दर्ज हुई। युवती नाबालिग थी, मगर उसी को वादी बना दिया गया। हम लोग पुलिस कमिश्नर से मिले। उनके आदेश पर केस में गैंगरेप, मानव तस्करी और अपहरण की धाराएं बढ़ाई गईं। इसके बाद पुलिस एक्टिव हुई। युवती के मुताबिक, मेरे साथ सबसे पहले रेप करने वाले दोनों तांत्रिक को अरेस्ट किया गया। मगर मेरा किडनैप करने वाले सूरज, राकेश, शंकुतला, आरती को नहीं पकड़ा जा सका। इसके बाद मैं शहीद स्मारक पर धरना देने लगी। दूसरी तरफ आरोपियों ने हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी लगा दी। पीड़िता ने बताया- अब हम उस गांव में नहीं रह सकते। हम किराए के मकान में शिफ्ट हो गए। वहां से आते हुए मेरी दादी गिर गईं। उनकी 4 पसलियां टूट गईं। मेरी मां की बचपन में ही मौत हो चुकी है। दादी ने ही पाला। अब वही मेरे केस की पैरवी कर रही हैं। हाईकोर्ट में वकील विपिन चंद्र पाल और विकास भारती ने पीड़िता का पक्ष रखा। आरोपियों को जमानत अर्जी खारिज हो गई। आरोपी सनी सट्‌टे का काम करता है। वो लगातार धमकी देकर राजीनामे का दबाव बना रहा है। कहता है कि पुलिस मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाएगी।

पीड़िता की आर्थिक हालत बेहद खराब
दादी के साथ किराए पर रह रही पीड़िता की आर्थिक स्थिति बेहद खराब है। उसके पिता दूसरे शहर में मजदूरी करते हैं। घर में सामान के नाम पर कुछ बर्तन, एक चारपाई, कूलर, एक बर्नर की गैस और कुछ कपड़े हैं। इनमें भी बर्तन, कूलर और चारपाई रिश्तेदारों ने दी है। पीड़िता के मुताबिक, मकान मालिक ने अब तक किराए की मांग नहीं की। वो मदद कर रहा है। अब तक दाखिल नहीं हुई चार्जशीट
इस केस में दादी-पोती की मदद कर रहे सामाजिक कार्यकर्ता नरेश पारस ने बताया कि अभी तक की इन्वेस्टिगेशन में मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। 164 के बयान देरी से कराए गए। 3 महीने होने वाले हैं, अब तक चार्जशीट दाखिल नहीं की गई है। ये खबर भी पढ़ें… नाबालिग रेप मामले में आरोपियों की याचिका खारिज, आगरा की पीड़िता पहुंची हाईकोर्ट आगरा में नाबालिग के साथ रेप कर शादी के लिए बेचने वाले आरोपियों की अग्रिम जमानत याचिका हाईकोर्ट में खारिज हो गई। आरोपियों के अधिवक्ता ने याचिका वापस ले ली। आरोपियों के अधिवक्ता ने कहा- सरेंडर कर नियमित जमानत के लिए याचिका दायर करेंगे। रेप करने वाले दो तांत्रिकों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। मुख्य आरोपी फरार है। पूरी खबर पढ़ें…

By

Subscribe for notification