बाराबंकी में पुलिस के सामने दो युवकों को दबंग पीटते रहे और सिपाही खड़े होकर तमाशा देखते रहे। किसी ने बीच-बचाव की कोशिश नहीं की। पीआरवी सिपाहियों के सामने ही युवकों को लात-घूसों से पीटा गया। सड़क पर गिराकर मारा गया। गाली-गलौज की गई। न तो पुलिसवालों न उन्हें अलग किया और न ही किसी प्रकार की कोई कार्रवाई की गई। इस मारपीट का वीडियो भी सामने आया है। इसमें साफ तौर पर पुलिस वाले युवकों को पीटते हुए देखते नजर आ रहे हैं। पहले देखें फोटो दो युवकों को घेरा, मारने लगे लात-घूसे
मामला आजाद नगर के वर्मा कोठी के पास का है। यहां कुछ दबंगों ने दो युवकों को घेर लिया। उन पर लात-घूसों की बरसात कर दी। दबंगों ने युवकों को सड़क पर गिराकर जमकर पिटाई की, जबकि पास खड़े पुलिसकर्मी हाथ पर हाथ धरे तमाशबीन बने रहे। लोगों ने की बीच-बचाव की कोशिश
स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें छुड़ाने की कोशिश नहीं की। इस दौरान डायल 112 की टीम मौके पर मौजूद थी, लेकिन उन्होंने मारपीट को रोकने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की। घटना का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें साफ दिख रहा है कि दो सिपाही घटनास्थल पर मौजूद हैं, लेकिन उन्होंने बीच-बचाव नहीं किया। इस घटना के बाद लोग पुलिस के इस रवैए से नाराज हैं। उनका विरोध कर रहे हैं। पुलिस की चुप्पी पर उठे सवाल
शहर में बीच सड़क हो रही मारपीट और पुलिस की निष्क्रियता पर अब सवाल खड़े हो रहे हैं। लोग पूछ रहे हैं कि जब पुलिस मौजूद थी, तो उसने तत्काल कार्रवाई क्यों नहीं की। घटना को लेकर अब तक पुलिस अधिकारियों की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। पूरे मामले ने शहर में कानून व्यवस्था पर एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है, जिससे स्थानीय लोग बेहद आक्रोशित हैं। यह खबर भी पढ़ें… सपा नेता चला रहा था नकली नोटों का इंटरनेशनल गैंग, कुशीनगर में कट्‌टा-बम के साथ 10 अरेस्ट, व्हीलचेयर पर गिड़गिड़ाए-माफ करो साहब कुशीनगर पुलिस ने जाली नोटों का कारोबार करने वाली गैंग का पर्दाफाश किया। गैंग के 10 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 5.62 लाख के जाली नोटों के साथ 10 तमंचे और 4 सुतली बम बरामद किए। दो लग्जरी गाड़ियां और अन्य सामान बरामद भी बरामद हुआ है। गैंग का मास्टरमाइंड सपा नेता है। यह खबर भी पढ़ें…

By

Subscribe for notification