महाकुंभ 2025 में आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को संगम नगरी में पिंक सिटी जयपुर सा नजारा दिखेगा। यानी शहर की कई सड़कों पर इमारतों से लेकर साइन बोर्ड तक एक ही रंग में नजर आएगे। प्राधिकरण ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है। जिससे महाकुंभ के पहले कार्य को पूरा किया जा सके। विकास प्राधिकरण की तरफ से चयनित दस मार्गों पर स्थित भवनों की समरूपता एवं साइनेज बोर्ड स्थापित किए जाएंगे। इन सड़कों पर मौजूद भवन, प्रतिष्ठानों की रंगाई पुताई आदि कार्य एक रंग में किया जाएगा। चयनित सड़कों पर व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के साथ ही आवश्यकता के अनुसान आवासीय और आंशिक रूप से गैर आवासीय प्रयोजनों के लिए भवनों के आगे के हिस्से की मरम्मत, सफेदी, रंगाई या पेंट का कार्य प्राधिकरण की तरफ से कराया जाएगा। इसके लिए रंग का चयन क्षेत्र के अनुसार होगा। हालांकि पीडीए ने लोगों को स्वयं ही एक रंग में पुताई कराने का विकल्प भी दिया है, लेकिन यह कार्य एक माह के अंदर कराना होगा। ऐसा नहीं करने पर पीडीए अपनी तरफ से कार्य पूरा कराएगा। प्रयागराज विकास प्राधिकरण की तरफ से चयनित सड़कें 1. लखनऊ रोड ( फाफामऊ पुल से कैंट तक) 2. मिर्जापुर रोड (छिवकी रेलवे स्टेशन से लेप्रोसी चौराहा तक) 3. वाराणसी रोड (अंदावा चौराहा से नरेश गार्डेंन तक) 4. कानपुर रोड (धूमनगंज से एयरफोर्स तक) 5. रेलवे स्टेशन रोड (नवाब यूसुफ रोड एवं लीडर रोड) 6. बस स्टेशन रोड (एमजी मार्ग) 7. सरदार पटेल मार्ग 8. बैरहना रोड 9. कटका मार्केट राेड 10.शोभनाथ सिंह रोड

By

Subscribe for notification