UP पुलिस भर्ती परीक्षा आज शुक्रवार को फिर से शुरू हुआ। पांच दिनों तक चलने वाली इस परीक्षा का आज चौथा दिन है। दूसरे शहरों के अभ्यर्थी बड़ी संख्या में रात को यहां पहुंचने लगे थे। प्रयागराज के 63 परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा हो रही है। यहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच परीक्षा कराई जा रही है। अभ्यर्थियों की विधिवत तलाशी ली जा रही है। सेंटरों पर त्रिस्तरीय जांच की व्यवस्था की गई है। महिला अभ्यर्थियों की तलाशी के लिए सभी सेंटरों महिला पुलिस को तैनात किया गया है। पुलिस के जवान जेब, पर्स, जूता मोजा सब की तलाशी ली जा रही है। प्रत्येक पाली में 22, 877 परीक्षार्थी शामिल परीक्षा 2 पालियों में हो रही है। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा शाम तीन बजे से पांच बजे तक होगी। प्रत्येक पाली की परीक्षा में 22,877 परीक्षार्थी बैठेंगे। परीक्षा केंद्राें की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से की जा रही है। अधिकारियों की तरफ से सख्त हिदायत दी गई है कि परीक्षा में किसी तरह की लापरवाही न होने पाए अन्यथा केंद्र संचालक से लेकर जो भी जिम्मेदार होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अभ्यर्थियों के लिए रोडवेज बस फ्री पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों का बस किराया फ्री किया गया है। यही कारण है, रोडवेज की बसों में अभ्यर्थियों की सबसे ज्यादा भीड़ दिख रही है। दरअसल, प्रयागराज के परीक्षार्थियों का सेंटर दूसरे जनपद मे है। ऐसे में परीक्षार्थियों को आवागमन में किसी तरह की असुविधा न होने पाए इसके लिए बसों की संख्या भी बढ़ाई गई है। फ्री रोडवेज बस सेवा के लिए कैंडिडेट्स को यात्रा के दौरान कंडक्टर को एडमिट कार्ड की एक फोटोकॉपी देनी होगी। बिना फोटोकॉपी दिए वे फ्री यात्रा नहीं कर सकेंगे। एडमिट कार्ड की ये कॉपी आते-जाते समय दोनों तरफ कंडक्टर को देना होगा। इसलिए फ्री यात्रा के लिए एडमिट कार्ड की दो एक्सट्रा प्रिंट आउट साथ रखें। घड़ी, बेल्ट, पर्स ले जाने पर भी रोक परीक्षा केंद्रों पर तलाशी के लिए टीमें लगाई गई हैं। गहन तलाशी के बाद ही केंद्रों पर एंट्री दी जा रही है। अध्ययन सामग्री (कोई छपा या लिखित), कागज के टुकड़े, किसी भी तरह की घड़ी, मोबाइल, स्मार्ट वॉच, ज्वैलरी, पर्स, ज्यामितीय, पेंसिल बॉक्स, प्लास्टिक पाउच, किसी भी तरह का कैलकुलेटर, क्रेडिट कार्ड, स्केल, कॉपी, पेन ड्राइव, इरेजर, लॉग टेबल, इलेक्ट्रॉनिक पेन, स्कैनर, डिजिटल पेन, चाबी, कैमरा, ब्लूटूथ, इयरफोन, पेजर, हेल्थ बैंड, काला चश्मा, हैंडबैग, टोपी, खाने का सामान, सिगरेट, लाइटर, माचिस, गुटखा। पावर वाले चश्मे और धार्मिक पहचान चिह्न जैसे मंगल सूत्र बैन नहीं होंगे।

By

Subscribe for notification