प्रयागराज जंक्शन पर शनिवार रात भीषण आग से अफरा-तफरी मच गई। सिटी साइड स्थित लाइन शाह बाबा मजार फुट ओवर ब्रिज पर अचानक लपटें उठने लगीं। जिस समय आग भड़की, पुल पर यात्रियों की आवाजाही थी। ऐसे में भगदड़ मच गई। चीखते-चिल्लाते यात्री भागने लगे। हालांकि आग में सभी यात्री सुरक्षित बाहर निकाल लिए गए। स्टेशन पर तैनात कर्मचारी और RPF जवान अग्निशमन यंत्र लेकर आग बुझाने लगे। रात लगभग 11.30 बजे की घटना
स्टेशन निदेशक वीके द्विवेदी DRM हिमांशु बडोनी समेत कई अन्य अधिकारी भी पहुंच गए। DRM ने बताया कि आग समय रहते बुझा ली गई। यात्री मो. शारिफ ने बताया- घटना रात लगभग 11.30 बजे की है। फुट ओवरब्रिज संख्या दो (लाइन शाह बाबा मजार पुल) पर लगे सिग्नल केबिल में चिंगारी उठने लगी। फिर तेज लपटें निकले लगीं।

By

Subscribe for notification