प्रयागराज में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवक की कनपटी में सटाकर गोली मारी गई है। लाश को देखकर ऐसी आशंका जताई जा रही है कि देर रात उसका मर्डर किया गया है। मौके पर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौजूद है। पूरा मामला, यमुनानगर के घूरपुर थाना क्षेत्र का है। यहां थाने से महज 2 किलोमीटर दूर इरादतगंज हवाई पट्टी इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है। सूचना पाकर सुबह मौके पर पहुंची घूरपुर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। फोरेंसिक के अलावा डॉग स्क्वायड की टीम भी बुलाई गई है। युवक की शिनाख्त के प्रयास जारी युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने इलाके के लोगों से पूछताछ की है। युवक के गले में लोहे की जंजीर पड़ी मिली है। आशंका है कि बंधक बनाकर युवक की हत्या की गई है। खबर अपडेट की जा रही है….