फर्रुखाबाद के एक प्राइमरी स्कूल में कक्षा 2 के छात्र की मौत हो गई। वह लंच के बाद पानी पीने के लिए हैंडपंप के पास गया। तभी वह बेहोश होकर गिर गया। शिक्षक उसे कमालगंज सीएचसी लेकर गए। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत बता दिया। मामले की जानकारी परिजनों को दी गई। बच्चे की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। बच्चे की उम्र महज 6 साल थी। अचानक बच्चे की मौत कैसे हुई, डॉक्टर भी हैरान हैं। डॉक्टरों ने कहा- मौत की सही वजह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से सामने आ पाएगी। हालांकि, परिजन पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार कर रहे हैं। 2 फोटो देखिए… अब विस्तार से पढ़िए… भाई बोला- पानी पीने जा रहा था जगत
गांव बहोरा के प्राथमिक विद्यालय में जवाहरलाल का बेटा जगत राम (6) कक्षा 2 में पढ़ता था। वह गुरुवार को स्कूल आया था। बताया गया लंच की घंटी बजाई गई। सभी बच्चे अपनी कक्षाओं में जाने लगे। वहीं, जगत राम पानी पीने के लिए नल पर गया। तभी अचानक बेहोश होकर गिर गया। मामले की जानकारी शिक्षकों को हुई। शिक्षक जगत राम को एम्बुलेंस से कमालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। वहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर विकास पटेल ने जगत को मृत घोषित कर दिया। जगत राम का भाई कार्तिक भी इसी स्कूल में पढ़ता है। उसने बताया- भाई पानी पीने के लिए जा रहा था। इस दौरान में बेहोश हो गया। पानी नहीं पी सका। फिलहाल, छात्र की मौत पर सस्पेंस बना हुआ है। छात्रों का कहना है कि जगत राम के हाथ में गुब्बारा था। शायद मुंह में गुब्बारा चले जाने से सांस की नली बंद हो गई। इससे छात्र की मौत हुई है। प्रधानाध्यापक ने बताया- अचानक गिरा, मौत हो गई
प्रधानाध्यापक ने बताया- लंच के बाद सब बच्चे खेल रहे थे। हमने बेल बजवाई सब बच्चे बरामदे में पहुंच गए। जगत राम पानी पीने जा रहा था। अचानक पानी की टंकी के पास गिर पड़ा। उसके हाथ में एक गुब्बारा था। गुब्बारा उसके किसी साथी ने दिया होगा। हम लोग उसको लेकर सीएचसी लेकर गए। तब उसकी मौत हो चुकी थी। यह कक्षा 2 में पढ़ता था। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से ही मौत का कारण चलेगा पता
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉक्टर विकास पटेल ने बताया- छात्र की मौत कैसे हुई इसकी जानकारी पोस्टमॉर्टम में ही हो पाएगी। उसकी रिपोर्ट सही मौत की छात्र का पता चल सकेगा। लोगों ने बताया कि मुंह में गुब्बारा चले जाने से सांस नली अवरुद्ध हो गई, इससे छात्र की मौत हुई है। ऐसा कुछ नहीं है। श्वास नली अवरुद्ध होने का कोई मामला नहीं है। मौत के सही कारणों का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने पर पता चलेगा। ये भी पढ़ें… ड्रोन कैमरे में कैद हुआ लंगड़ा भेड़िया…VIDEO:बहराइच के खेतों में चहलकदमी करते नजर आया, DFO बोले- जल्द पकड़ेंगे बहराइच में लंगड़ा भेड़िया ड्रोन कैमरे में कैद हुआ है। वह खेतों में चहल कदमी करते हुए नजर आया। वन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची, लेकिन भेड़िया भाग गया। इसके बाद टीम ने आसपास के एरिया में सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन उसका पता नहीं चला। इससे पहले, 17 सितंबर को भेड़िया ड्रोन कैमरे में कैद हुआ था। पढे़ं पूरी खबर…