फर्रुखाबाद में बाइक खड़ी करने को लेकर मारपीट हो गई। एक हॉस्पिटल के दबंग मेडिकल स्टोर संचालक ने दूसरे पड़ोसी मेडिकल स्टोर संचालक और उसके परिजनों को जमकर पीट दिया। मौके पर पकड़ने गई पुलिस के साथ भी आरोपी और उसके साथियों ने धक्का-मुक्की कर दी। पुलिस आरोपी को अस्पताल से खींचकर थाने ले गई। थाना कादरीगेट क्षेत्र के कादरी गेट निवासी पंकज अवस्थी का श्रीराम मेडिकल स्टोर है। पंकज ने बताया कि कादरीगेट पर उनके पड़ोस में एक अस्पताल है। जिसके मेडिकल स्टोर पर आवास विकास निवासी एक युवक बैठता है। गुरुवार को अस्पताल आए एक व्यक्ति ने बाइक पंकज के मेडिकल स्टोर के सामने खड़ी कर दी। जिस पर पंकज ने आपत्ति जाहिर कर बाइक को हटाने का दबाब बनाया। इस पर अस्पताल का मेडिकल स्टोर संचालक बाहर आ गया और उसने पंकज अवस्थी के साथ मारपीट कर दी। पंकज का आरोप है कि उसके ऊपर असलहा तान दिया। मामले की तहरीर पंकज ने थाना पुलिस को दे दी। जिस पर पुलिस मौके पर गई तो आरोपी ने पंकज के भाई और भाभी के साथ भी मारपीट कर दी। जिसके बाद प्रभारी निरीक्षक अवध नारायण पाण्डेय भारी पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे। आरोपी से चलने को कहा तो वह विवाद करने लगा। उसने पुलिस के साथ भी धक्का मुक्की कर दी। बाद में पुलिस आरोपी जयवीर को थाने लाई। पीड़ित पंकज अवस्थी ने तहरीर में डॉक्टर पर भी मारपीट कराने का आरोप लगाया है। पंकज का कहना है कि डॉक्टर की सह पर ही आरोपी ने मारपीट की है। अस्पताल के बाहर नही पार्किंग, दिन भर लगता जाम कादरी गेट लकूला मार्ग पर स्थित हॉस्पिटल के बाहर पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है। यह भी पीड़ित पंकज ने आरोप लगाया। पार्किंग न होने से अस्पताल में आने वाले वाहन उसके मेडिकल के सामने खड़े होते हैं। वहीं सड़क पर भी वाहनों की लाइने लगती है। जिससे दिन भर जाम की स्थिति रहती है। पीड़ित कराने गया मेडिकल, दबंगों ने भाई से की मारपीट पीड़ित पंकज अवस्थी जब अपना मेडिकल परीक्षण कराने को लोहिया अस्पताल पहुंचे तो इस दौरान दबंग मेडिकल स्टोर संचालक ने अपने साथियों के साथ पंकज अवस्थी के भाई मनोज अवस्थी के साथ जमकर मारपीट कर दी। किसके संबंध में मनोज अवस्थी की पत्नी ने थाने में तहरीर दी है। कहा, वह अपने पति के साथ दुकान पर बैठी थी तभी हॉस्पिटल का मेडिकल स्टोर संचालक अपने साथ 8 साथियों के साथ पहुंचा और गालियां देने लगा। विरोध करने पर असलहा तान दिया। 5,000 रुपए निकाल लिए। प्रभारी निरीक्षक अवध नारायण पाण्डेय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।