फिरोजाबाद में एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हो गया। धमाके से आस-पास के कई मकान ढह गए। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। मलबे में दबे 8 लोगों को बाहर निकाला गया है। अभी और लोगों के दबे होने की आशंका है। हादसा रात 10:10 बजे नौशेरा गांव में हुआ है। धमाका इतना तेज था कि एक किमी तक गूंज सुनाई दी। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई है। जेसीबी, फायर ब्रिगेड, पुलिस की टीमें पहुंची हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। फैक्ट्री अवैध थी या वैध, इसकी जांच चल रही है। देखिए 3 फोटो… मरने वालों में एक महिला
पुलिस के मुताबिक, नौशेरा गांव में चंद्रपाल का मकान खाली था। मकान को पटाखे वाले ने किराए पर ले रखा था। मकान में पटाखा बनाया जा रहा था। बारूद भी जमा कर रखे गए थे। सोमवार की रात करीब 10 बजे अचानक पटाखों में आग लग गई। इसके बाद धमाका हुआ। धमाका इतना तेज था कि आसपास के तीन मकानों की दीवारें ढह गईं। अन्य मकानों की दीवारों में दरारें आ गईं। पंकज (24), मीरा देवी (52), संजना, दीपक और राकेश और एक अन्य घायल हो गए। सभी को संयुक्त चिकित्सालय ले जाया गया। जहां मीरा देवी, पंकज और एक अन्य की इलाज के दौरान मौत हो गई। कुल आठ लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। ​​मलबे में दबे अन्य लोगों की तलाश चल रही है। डीएम ने गुस्साए लोगों को कराया शांत
इस हादसे से लोगों में गुस्सा है। सबसे पहले सीओ प्रवीण कुमार तिवारी, इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार घटनास्थल पर पहुंचे। थोड़ी देर में डीएम रमेश रंजन और एसएसपी सौरभ दीक्षित भी आ गए। डीएम ने माइक से अनाउंस कर लोगों को शांत कराया और बचाव कार्य में सहयोग करने की अपील की है। मौके पर जेसीबी और हाइड्रा जैसी भारी मशीनों की मदद से मलबा हटाने का काम किया जा रहा है। यह भी पढ़ें:- वाराणसी में चौराहे पर साधु की हत्या:रुपए मांगने पर पत्थर से सिर कूचा; थाने के पास कल्लू गैंग ने की वारदात वाराणसी में सोमवार शाम को बदमाशों ने चौराहे पर एक साधु की हत्या कर दी। साधु शराब के ठेके के बाहर खड़ा था। उसने बदमाशों से रुपए मांगे तो एक ने पत्थर की पटिया साधु के सिर पर मार दी। इससे साधु बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा। उसके बाद बदमाशों ने उसका सिर कूच दिया। पढ़ें पूरी खबर…

By

Subscribe for notification