हापुड़ में एक बंद मकान से मां-बेटी के शव मिले हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में लूटपाट के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है। ये घटना थाना धौलाना के गांव खिचरा की है। दरवाजा तोड़कर पुलिस घर के अंदर गई शनिवार दोपहर, गांव खिचरा के एक बंद मकान से लोगों को तेज बदबू आई। संदिग्ध हालात को देखते हुए स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई। वहां पुलिस को दो शव मिले, जिनकी हालत देख पुलिस भी हैरान रह गई। शव कई दिन पुराने लग रहे थे। पुलिस के मुताबिक, हत्या गला दबाकर की गई है। फिलहाल, मृतकों की पहचान कौसर जहां (60) और उसकी बेटी खुशबू (30) के रूप में हुई है। कौशर जहां के पति याद इलादी की मौत कई साल पहले हो गई थी। मां बेटी दोनों घर में रहती थी। कोतवाली प्रभारी देवेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि पुलिस मृतकों की शिनाख्त करने की कोशिश कर रही है। शव देखकर लग रहा है दोनों की गला दबाकर हत्या की गई है। पुलिस ने जांच तेज कर दी है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।