पिछले 48 घंटे की बारिश के बाद यूपी की नदियां फिर उफान पर हैं। बांधों से पानी छोड़े जा रहे हैं। बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। बलिया में गंगा खतरे के निशान से 20 सेंटीमीटर ऊपर बह रही हैं। कई गांवों में पानी घुस गया है। कानपुर में गंगा वार्निंग लेवल क्रॉस कर गई हैं। वाराणसी में गंगा का जलस्तर 68 मीटर को पार कर गया है। 60 घाट फिर पानी में डूब गए हैं। अस्सी घाट की गंगा आरती सीढ़ियों पर हो रही है। मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में मानसून के बादल थोड़े कमजोर पड़ गए हैं। आज पूरा यूपी ग्रीन जोन में है। यानी किसी भी जिले में बारिश का अलर्ट नहीं है। 1 सितंबर के बाद से यूपी के कुछ जिलों में बारिश का यलो अलर्ट है। गुरुवार को 40 जिलों में 5.9 MM बारिश हुई। सबसे ज्यादा 46.2 MM बारिश कानपुर में हुई। बारिश-बाढ़ की फोटोज… लखीमपुर में कटान न हो, इसलिए शारदा नदी की पूजा की
गुरुवार को लखनऊ-आगरा समेत यूपी के 10 जिलों में बारिश हुई। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में यूपी टी-20 मैच 2 घंटे लेट हो गया। वाराणसी में इतनी बारिश हुई कि सड़कें तालाब बन गई हैं। लंका और गोदौलिया मार्केट में 1 फीट पानी भर गया है। कैंट रेलवे स्टेशन के पास पाइप लाइन टूट गई। इससे रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया है। कानपुर में गुरुवार को जहां सीएम योगी का कार्यक्रम होना था, वहां पानी भर गया है। पार्षदों ने सफाई कर विरोध जताया है। अमेठी में 18 घंटे तक लगातार बारिश हुई। 8वीं तक के स्कूल बंद कर दिए गए। जौनपुर-प्रयागराज में भी देर रात से रुक-रुक बारिश हुई है। लखीमपुर में नदी किनारे कटान न हो, इसलिए लोगों ने शारदा नदी की पूजा-अर्चना की। सोनभद्र में बारिश के चलते 10 साल बाद रिहंद बांध का गेट खोला गया। पूर्वी यूपी में अभी भी अच्छी बारिश की उम्मीद
BHU के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया- यूपी में अगले 6-7 दिन हल्की फुल्की बारिश हो सकती है। अभी भी पूर्वी यूपी और अवध के क्षेत्र में अच्छी बारिश की उम्मीद है। सितंबर में कुछ दिन मानसून पर ब्रेक लगेगा। मानसून की ट्रफ लाइन यूपी के आसपास के इलाकों से ही गुजर रही है। ऐसे में स्थानीय स्तर के मौसम में बदलाव के कारण बारिश हो सकती है। ये भी पढ़ें: यूपी उपचुनाव तय करेगा आकाश का कद:जीत दिला पाए तो 2027 में लीड करेंगे; बसपा ने बदली रणनीति, दलित-युवाओं पर फोकस बसपा सुप्रीमो मायावती ने उपचुनाव में पूरी ताकत झोंक रखी है। रोज नए फैसले ले रही हैं। बसपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भतीजे आकाश आनंद का कद बढ़ा दिया। यूपी में होने वाले उपचुनाव में उन्होंने आकाश को सभी 10 सीटों की जिम्मेदारी दी। साथ ही आकाश को हरियाणा, जम्मू कश्मीर, झारखंड, महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव का प्रभारी भी बनाया…(पढ़ें पूरी खबर)