बहराइच के महसी इलाके में बीते दो माह से आदमखोर भेड़िए का आतंक है। वन विभाग की टीम ने अब तक पांच भेड़िए को पकड़ा हैं। वही छठे भेड़िए की तलाश में टीम लगी हुई हैं। वन विभाग के ड्रोन कैमरे में महसी इलाके में स्थित एक गन्ने के खेत में बैठा छठा भेड़िया दिखाई दिया है। जिसे पकड़ने के लिए टीम लगातार सर्च आपरेशन चला रही है। शीघ्र ही इसके पकड़े जाने की संभावना जताई जा रही है। नरभक्षी भेड़िये को पकड़ने के लिये वन महकमा आपरेशन भेड़िया अभियान चला रहा है। अभी ताजा जानकारी के मुताबिक वन विभाग के ड्रोन कैमेरे में छठे खूंखार भेड़िये की तस्वीर कैद हो गई है। महसी इलाके में गन्ने के खेत मे छठा भेड़िया ट्रेस हुआ है। रेस्क्यू टीम भेड़िये की करंट लोकेशन पर कड़ी नजर बनाए है। कई दिनों से वन विभाग इस भेड़िये की तलाश कर रहा है। आदमखोर भेड़िए 09 मासूमों सहित 10 लोगों की जान ले चुका है और 50 से ज्यादा लोगों को घायल कर फरार चल रहा है। सूबे के सीएम योगी ने नरभक्षी भेड़िये को जिंदा या मुर्दा पकड़ने का कड़ा फ़रमान जारी कर चुके हैं। बीते दिनों सीएम योगी ने भेड़िए से प्रभावित इलाके का हवाई सर्वेक्षण करने के साथ भेड़िए के हमले में मारे गए लोगों के परिजनों व घायलों से मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने कहा था की जब तक सभी भेड़िए पकड़े या मारे नहीं जाते वन विभाग की पूरी टीम इलाके में ही मौजूद रहेगी।