बहराइच के हरदी इलाके में बीती रात परिवार के साथ छत पर सो रहे एक मासूम पर भेड़िया ने हमला कर दिया। चीख सुनकर जागे परिजनों के शोर मचाने पर वो उसे छोड़ कर भाग गया। परिजन भेड़िए का हमला बता रहें हैं। घायल मासूम को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महसी तहसील क्षेत्र में भेड़ियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार की रात परिजनों के साथ छत पर लेटे पिपरी मोहन निवासी इमरान अली (11) पर भेड़िया ने हमला कर दिया। इमरान की चीख सुन परिजन उठे और शोर मचाया तो भेड़िया भाग गया। सुनकर बगल में सो रही उसकी भाभी व अन्य परिजन जागे। रात लगभग 2.50 बजे हुए हमले से परिजनों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में किशोर को इलाज के लिए सीएचसी महसी ले जाया गया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने उसे मेडिकल कालेज बहराइच रेफर कर दिया। हमले के बाद से लोगों में दहशत है। भाभी ने बचाई जान
घायल की भाभी ने बताया कि हमला करने वाला जानवर भेड़िया था। हम लोग सो रहे थे। इमरान की गर्दन पकड़ लिया था। जब वह चिल्लाया तब हम लोग जागे। वह उसकी गर्दन पकड़े था। हमने छूड़वाने की कोशिश की, लेकिन उसने नहीं छोड़ा। तब घर के और लोग आ गए। तब वह भेड़िया भागा। चाचा ने कहा- गर्दन पर किया हमला
चाचा सलीम ने बताया- रात में मेरा भतीजा छत पर सो रहा थे। पास में उसकी भाभी लेटी थी। रात में 2 बजे भेड़िया आया बच्चे की गर्दन पर हमला कर दिया। अगर उसकी भाभी नहीं जागती तो भेड़िया बच्चे को उठा ले जाता। समय रहते हम लोग जाग गए। तब उसकी जान बची। आपको बता दें की जुलाई से लेकर अबतक भेड़िए के हमले में सात मासूमों व एक महिला समेत आठ लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं पचास के करीब लोग घायल हुए हैं।

By

Subscribe for notification