बहराइच के नानपारा में 2 भेड़िए CCTV में नजर आए हैं। भेड़ियों ने घर के बाहर बंधी को अपना शिकार बनाया। उसे मुंह में दबाकर भाग गए। CCTV सामने आने के बाद साफ हो गया है कि सिर्फ लंगड़ा भेड़िया नहीं बचा है, बल्कि और भी भेड़िए हैं। हालांकि, वन विभाग का दावा कि सिर्फ एक भेड़िया बचा है। 10 सितंबर को 5वां भेड़िया पकड़ा गया था। तब से वन विभाग के 500 कर्मचारी भेड़िए की तलाश में लगे हैं। 25 किलोमीटर के एरिया में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। 4 दिन पहले में लंगड़ा भेड़िया ड्रोन कैमरे में कैद हुआ था, लेकिन वन विभाग की टीम के पहुंचने से पहले भाग गया। 2 तस्वीरें देखिए… इससे पहले भेड़िए सिर्फ महसी इलाके में अटैक करते थे। अब नानापारा में भी भेड़िए ने दस्तक दी है। भेड़ियों का झुंड जुलाई लेकर अब तक 9 लोगों की जान ले चुका है। 50 से ज्यादा लोगों को घायल भी कर चुका है। 6 दिन पहले बच्ची पर किया था हमला 16 सिंतबर को लंगड़े भेड़िए ने रात ढाई बजे छत पर चढ़कर 11 साल के बच्चे पर झपट्टा मारा। उसे खींचकर ले जाने लगा। बच्चे की चीख सुनकर घर के लोग उठ गए। शोर मचाया तो भेड़िया बच्चे को छोड़कर भाग गया था। ये खबर भी पढ़ें… ड्रोन कैमरे में कैद हुआ लंगड़ा भेड़िया:बहराइच में चहलकदमी करते नजर आया; वन विभाग की टीम पहुंचने से पहले भागा बहराइच में लंगड़ा भेड़िया ड्रोन कैमरे में कैद हुआ है। वन विभाग की टीम के पहुंचने से पहले भाग गया। इसके बाद टीम ने आसपास के एरिया में सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन उसका पता नहीं चला। लंगड़े भेड़िए को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम ने 25 किमी इलाके में सर्चिंग तेज कर दी है। पढ़ें पूरी खबर…