बागपत की खेकड़ा कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो अंतरराज्यीय वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से चोरी की बाइक के पार्ट्स बरामद हुए हैं। यह अलग-अलग स्थान से बाइक चोरी करते थे उनके पार्ट्स को मार्केट में बेचते थे। पुलिस काफी समय से उनकी तलाश कर रही थी पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मुखबिर की सूचना पर चेकिंग अभियान चला रही थी तभी पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान दोनों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से एक चोरी हुई बाइक के पार्ट बरामद हुए हैं। गिरफ्तार अभियुक्त आमिर निवासी लोन जनपद गाजियाबाद और मोहित जनपद बागपत का रहने वाला है। यह अलग-अलग स्थान पर वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे और उनके पार्ट्स को मार्केट में बेचते थे पुलिस काफी समय से तलाश कर रही थी। आरोपियों के साथियों की तलाश जारी
खेकड़ा कोतवाली प्रभारी कैलाश चंद ने बताया कि अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग के दो सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। इनके अन्य साथियों की तलाश जारी है।