बाराबंकी में मंगलवार को सीएम योगी का काफिला निकल रहा था। तभी बंद ट्रैफिक में दूसरी लेन पर अचानक एक फॉर्च्यूनर आ गई। गाड़ी में पीछे नंबर प्लेट नहीं लगी थी। गाड़ी के सीएम के काफिले के पास आने पर शोर मचा, तो आनन-फानन में पुलिसकर्मियों ने दौड़कर गाड़ी को घेर लिया। चालक से बिना नंबर की गाड़ी काफिले के पास लाने का कारण पूछा, तो वह हड़बड़ाने लगा। पुलिस ने उसे गाड़ी से उतारकर चाबी कब्जे में ले ली। आरोपी चालक को पकड़कर थाने लाया गया है। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया है। मामला नगर कोतवाली के ठीक सामने का है। जीआईसी ऑडिटोरियम जा रहा था सीएम का काफिला
वीडियो में दिख रहा है कि सीएम योगी की फ्लीट निकलते समय अचानक डिवाइडर के दूसरी तरफ एक फॉर्च्यूनर आ गई। इस पर पीछे नंबर प्लेट नहीं थी। आगे की नंबर प्लेट भी बिना हाई सिक्योरिटी वाली थी। तेज रफ्तार में आ रही फॉर्च्यूनर को देखकर पुलिसकर्मियों के हाथ-पैर फूल गए। सुरक्षा में तैनात पुलिस ने आनन-फानन में गाड़ी रुकवाई और जांच पड़ताल शुरू की। गाड़ी में फ्रंट पर लगी प्लेट पर फैंसी स्टाइल (UP32FX5599) में नंबर पड़ा था। पुलिस को चालक ने अपना नाम शनि ठाकुर बताया। उसने बताया, गाड़ी मेरे भाई के नाम पर है। इसके बाद पुलिस उसे और गाड़ी के अंदर बैठे सभी लोगों को पकड़कर कोतवाली ले गई, जहां सभी से पूछताछ की। SHO बोले- गाड़ी को घेरकर पकड़ा, चालक को हिरासत में लिया
एसएचओ कोतवाली अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया- बिना नंबर की गाड़ी सीएम का काफिला निकलते समय दूसरी लेन पर आ गई थी। आनन-फानन में पुलिसकर्मियों ने कार को रुकवाया और कार चालक को हिरासत में लिया। गाड़ी में आगे नंबर प्लेट लगी है, लेकिन वो भी फैंसी है। चालक से पूछताछ की जा रही है। दरअसल, आज पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती की पूर्व संध्या पर सीएम योगी आदित्यनाथ बाराबंकी के दौरे पर आए थे। केडी सिंह बाबू स्टेडियम में हेलिकॉप्टर से उतरने के बाद वह कलेक्ट्रेट के पास स्थित विजय उद्यान पार्क पहुंचे। वहां पंडित दीन दयाल उपाध्याय की प्रतिमा का अनावरण किया। इसके बाद पुष्पांजलि और माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। फिर सीएम जीआईसी ऑडिटोरियम पहुंचे। वहां पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जीवन पर आधारित एक प्रदर्शनी देखी। उसके बाद जनसभा को संबोधित किया। अब पढ़िए योगी के बयान की बड़ी बातें सीएम योगी ने जीआईसी ऑडिटोरियम में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा- पंडित दीन दयाल उपाध्याय ने भारत की सामाजिक और आर्थिक नीतियों पर जो विचार व्यक्त किए थे, आज वे पूरी तरह प्रासंगिक हैं। उन्होंने कहा था, देश की आर्थिक उन्नति का मापक आखिरी पायदान पर खड़ा व्यक्ति होना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में एनडीए सरकार उनके सपनों को साकार करने के लिए लगातार काम कर रही है। बाराबंकी अब SCR का हिस्सा, खूब होगा विकास
मुख्यमंत्री ने कहा- बाराबंकी अब स्टेट कैपिटल रीजन(SCR) का अहम हिस्सा बन चुका है। लखनऊ और अयोध्या के बीच स्थित बाराबंकी विकास से अछूता नहीं रहेगा। महादेवा कॉरिडोर बाराबंकी के लोगों के लिए बड़ी सौगात साबित होगा। यह इसे काशी और अयोध्या जैसी नई पहचान देगा। केडी सिंह बाबू की पुस्तैनी हवेली को बनाएंगे स्मारक
सीएम योगी ने घोषणा की कि केडी सिंह बाबू की पुश्तैनी हवेली को सरकार अपनी कस्टडी में लेकर यहां स्मारक बनाने का काम करेगी। रामसनेहीघाट के पास इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के निर्माण की योजना से स्थानीय युवाओं को रोजगार के बड़े अवसर मिलेंगे। प्रगतिशील किसानों से प्रेरणा लेने की जरूरत
मुख्यमंत्री ने बाराबंकी के प्रगतिशील किसान रामसरन वर्मा की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से पूरे देश में अपनी अलग पहचान बनाई है। उनके काम से अन्य किसानों को भी प्रेरणा लेनी चाहिए। यह खबर भी पढ़ें यूपी में ढाबा-रेस्टोरेंट पर मालिक की नेम प्लेट जरूरी, CCTV, कर्मचारियों का पुलिस वेरिफिकेशन जरूरी उत्तर प्रदेश में मंगलवार, 24 सितंबर से खाने-पीने की दुकानों पर नेमप्लेट यानी दुकानदार का नाम लिखना अनिवार्य हो गया है। CM योगी आदित्यनाथ ने खाद्य विभाग की मीटिंग में यह आदेश दिया। उन्होंने कहा, ‘प्रदेश के सभी होटलों, ढाबों, रेस्टोरेंट की गहन जांच और हर कर्मचारी का पुलिस वेरिफिकेशन किया जाए। खाने की चीजों की शुद्धता के लिए खाद्य सुरक्षा अधिनियम में जरूरी बदलाव किए जाएं। यहां पढ़ें पूरी खबर