वाराणसी में बीते 24 घंटे में 77 MM बारिश हुई। इससे शहर की सड़कों पर जलभराव हो गया। आने-जाने वालों को 3 फीट तक पानी से होकर गुजरना पड़ा। सड़कें, गालियां और पार्क तालाब में तब्दील हो चुके हैं। पूरा शहर आज बारिश के पानी के आगे बेबस नजर आ रहा है। वाराणसी के व्यस्ततम गोदौलिया मार्केट में पानी भरने से चाय नाश्ते और रेहड़ी पटरी की कई दुकानें नहीं खुल पाईं। वहीं, श्रद्धालु और पर्यटक भी बारिश के पानी से होते हुए गंगा घाट और मंदिर जाते दिखे। लंका से लेकर कैंट स्टेशन तक सड़कों पर जलभराव दिखा। कैंट रेलवे स्टेशन के पास रोडवेज के सामने वाटर लाइन टूट गई। इससे पानी का फव्वारा करीब 70 फीट ऊंचा उठकर रेलवे लाइन पर गिरा। ट्रेनें आईं तो यात्री भी भीग गए। इस बारिश ने वाराणसी नगर निगम की पोल भी खोलकर रख दी है। 10 तस्वीरों में देखिए बारिश के बाद वाराणसी का हाल…