झांसी की बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी में सोमवार आधी रात को गर्ल्स हॉस्टल की छात्राओं ने हंगामा कर दिया। कुलपति आवास का घेराव करने जा रही छात्राओं को हॉस्टल के मेन गेट पर रोक लिया, तब छात्राएं गेट पर ही धरने पर बैठ गईं और नारेबाजी करने लगीं। छात्राओं का आरोप है- हॉस्टल की बाथरुम के गेट बंद नहीं होते। मेस में बनने वाला खाना बहुत घटिया क्वालिटी का होता है। उसके अंदर कीड़े, सुपारी, कील निकलती है। हर रोज की स्थिति यही है। देर रात 2 बजे तक प्रदर्शन जारी रहा। छात्राएं कुलपति को मौके पर बुलाने और वार्डन अर्चना पांडेय को हटाने की मांग पर अड़ी रहीं। यूनिवर्सिटी प्रबंधन उनको समझाने का प्रयास करता रहा। हंगामे की तस्वीरें… क्यों शुरू हुआ हंगामा
झलकारीबाई गर्ल्स हॉस्टल में रहने वाली एक छात्रा की रविवार रात 11 बजे अचानक तबीयत बिगड़ गई। सीनियर छात्राओं ने यूनिवर्सिटी की एम्बुलेंस बुलाने का प्रयास किया, लेकिन एंबुलेंस नहीं आई। इसके बाद वार्डन को फोन लगाया तो कोई जवाब नहीं मिला। ऐसे में बीमार छात्रा को ऑटो से अस्पताल ले गए और उसका इलाज कराया। छात्राओं ने बताया कि वार्डन को फोन कई बार फोन किया गया था। उन्होंने दवा खाकर आराम करने की बात कही। यह पहली बार नहीं है। इससे पहले भी अगर कोई बीमार हो जाता था, तब भी एम्बुलेंस नहीं मिली। वार्डन नहीं सुनती हैं। सोशल मीडिया पर लिखा- वी वांट जस्टिस इससे आक्रोशित छात्राओं ने रात को ही वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। सुबह तक कोई नहीं आया। रात को मैस के खाने में कीड़े निकल आए तो छात्राओं का गुस्सा भड़क गया। छात्राएं एकत्र होकर कुलपति आवास ओर जाने लगीं। लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने मुख्य गेट को बंद कर दिया गया। बैक लगाने की धमकी पर भड़की छात्राएं
छात्राओं के प्रदर्शन की सूचना पर परीक्षा नियंत्रक राजबहादुर, चीफ प्रॉक्टर प्रो. आरके सैनी मौके पर पहुंचे। छात्राओं की समस्या पूछी और समाधान करने का भरोसा दिया। लेकिन छात्राओं ने उनकी एक सुनी। छात्राओं का कहना था कि वो काफी दिन से परेशानी झेल रही हैं। पहले भी 3 दिन भूख हड़ताल की, मगर कुछ नहीं हुआ। इसलिए आज सड़क पर उतरना पड़ा। छात्राओं ने 5 समस्याएं गिनाईं कल कुलपति मीटिंग कर समाधान निकालेंगे
​​​​​​​चीफ प्रॉक्टर प्रो. आरके सैनी का कहना है कि रात को गार्ड का फोन आया कि हॉस्टल की छात्राएं हंगामा करते हुए कुलपति आवास की ओर जा रही हैं। इसके बाद मौके पर पहुंचा। छात्राओं से बात की। अभी कुलपति बाहर हैं। उन्होंने छात्राओं को मंगलवार दोपहर 12 बजे बुलाया है। यह खबर भी पढ़ें वंदे भारत के आगे गिरीं भाजपा विधायक: इटावा में हरी झंडी दिखाते समय हादसा; आगरा से वाराणसी चली नई ट्रेन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अहमदाबाद से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से आगरा और वाराणसी के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। ट्रेन इटावा स्टेशन पर शाम 6.05 बजे रुकी। यहां भी लोगों ने वंदे भारत का स्वागत किया। इटावा सदर विधायक सरिता भदौरिया रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत को हरी झंडी दिखाने प्लेटफॉर्म पर पहुंचीं। पढ़ें पूरी खबर…

By

Subscribe for notification