बुलंदशहर में भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) ने जाम लगा दिया। एक हजार से अधिक किसान 500 ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर दोपहर 2 बजे शहर में घुसे। इसके चलते पूरा शहर करीब 4 घंटे तक जाम रहा । 20 से अधिक एम्बुलेंस फंस गई। सूचना पर पहुंचे पुलिस अफसर जाम खुलवाने का प्रयास करते रहे। डीएम-एसपी अनूपशहर से अपने कार्यालय नहीं पहुंच सके। किसान एमएसपी की गारंटी, कर्जा माफ, आवारा पशुओं से फसलों के नुकसान की भरपाई समेत कई मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। प्रदेश अध्यक्ष बब्बन चौधरी के नेतृत्व में किसान कलेक्ट्रेट के सामने धरने पर बैठे। एडीएम से 4 घंटे चली वार्ता के बाद कुछ मांगों पर सहमति बनी। इसके बाद किसानों ने 15 दिन का अल्टीमेटम देकर धरना समाप्त कर दिया। देखें फोटो…